भारत

बिहार विधानसभा चुनाव : BJP आज जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट?

पटना –

बिहार में 28 अक्टूबर से चुनाव शुरू हो रहा है। जो की तीन चरण में होगा। दूसरा चरण 3 नवंबर और तीसरा चरण 7 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना 10 नवंबर को होगा। इस बीच चुनावी माहौल गरम है। सभी पार्टयों ने अपनी-अपनी रणनीति शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय पर रविवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने तय कर लिए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोमवार को 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पहले और दूसरे चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। इसके बाद तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत कर दिया गया।

हालांकि कुछ सीटों को लेकर सहयोगी जदयू से पेंच फंसा है। लेकिन, इसको लेकर सोमवार को सुबह नौ बजे से दिल्ली में एक बार और जदयू के साथ पार्टी सीटों को लेकर विचार-विमर्श करेगी। इसके बाद दोपहर या शाम तक भाजपा अपनी पहली सूची जारी कर सकती है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page