IND VS ENG : ‘भारत दूसरा टेस्ट हारा तो विराट कोहली छोड़ देंगे कप्तानी’
चेन्नई – चेन्नई में खेले पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ वो 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। ये चेन्नई में भारत को 22 सालों में मिली पहली टेस्ट हार है। इंग्लैंड ने भारत को 420 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए भारत की टीम 192 रन ही ढेर हो गई। भारत की ओर से सिर्फ विराट कोहली (72) और शुभमन गिल (50) ने ही संघर्ष का माद्दा दिखाया। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जैक लीच ने चार, जेम्स एंडरसन ने तीन जबकि बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और डॉम बेस ने एक-एक विकेट लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद से विराट कोहली पर दबाव बढ़ गया है। विराट कोहली की दूसरी दिक्कत ये है कि अगर टीम इंडिया अब सीरीज का एक भी टेस्ट मैच हारी तो वो सीरीज तो जीत नहीं पाएगी साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी उसका पत्ता कट जाएगा। इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मॉन्टी पनेसर ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर विराट कोहली की कप्तानी में भारत दूसरा टेस्ट हारा तो उन्हें कप्तानी छोड़नी होगी।
मॉन्टी पनेसर ने कहा कि विराट कोहली महान बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन, अगर टीम ने उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और पिछले चार टेस्ट मैचों में टीम को हार ही मिली है। मुझे लगता है इसके बाद विराट कोहली पर दबाव बढ़ जाएगा क्योंकि रहाणे ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया विराट की कप्तानी में पहले ही चार टेस्ट मैच लगातार हार चुकी है अगर एक और हार हुई तो उन्हें कप्तानी छोड़नी होगी। ‘