खेल

UAE ही बन रहा है क्रिकेट का गढ़! IPL की तर्ज पर शुरू हो रहा एक और टी20 लीग

नई दिल्ली – विश्व में कई देशों में टी20 लीग खेला जाता है। लेकिन आईपीएल जैसा सक्सेस नहीं मिल पाया है। इसी तर्ज पर अब एक और टी20 लीग शुरू होने जा रहा है। दरसअल एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में बयान जारी कर कहा है कि दुनिया की अन्‍य सफल लीग की तरह ही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग का आयोजन किया जाएगा।

इस लीग में दुनियाभर के दिग्‍गज क्रिकेटरों को शामिल किया जाएगा। लीग में छह टीमें होंगी। बता दें कि यूएई में हाल ही में टी10 लीग के चौथे चरण का आयोजन किया गया था तो अब टी20 लीग के ऐलान के बाद टी10 लीग के आयोजन पर क्‍या असर पड़ेगा इसे लेकर स्थिति फिलहाल साफ नहीं है। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि उसकी अपनी टी20 लीग का पहला सीजन इसी साल आयोजित किया जाएगा। लीग का आयोजन दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक किया जाएगा।

बता दे कि साल 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला चरण यूएई में आयोजित किया गया था। इसके अलावा 2020 में कोरोना वायरस के चलते आईपीएल का 13वां सीजन पूरी तरह यूएई में ही आयोजित किया गया था। इतना ही नहीं, पाकिस्‍तान सुपर लीग के कुछ सीजन का आयोजन भी यूएई में हुआ था। तो क्या अब धीरे-धीरे यूएई क्रिकेट का गढ़ बनता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page