चीन ने बीबीसी वर्ल्ड न्यूज के प्रसारण पर लगाई रोक, ब्रिटेन ने भी चीन सरकारी टीवी चैनल पर लगाई रोक
बीजिंग – बीबीसी वर्ल्ड न्यूज के प्रसारण पर रोक लगाने को लेकर चीन से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल चीन ने बीबीसी वर्ल्ड न्यूज के प्रसारण पर रोक लगा दी है। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि बीबीसी वर्ल्ड न्यूज को हम अपनी धरती पर प्रसारण की अनुमति नहीं देंगे। इसकी वजह बीबीसी की शिनजियांग और कोरोना वायरस के मामले में की गई रिपोर्टिंग को बताया है।
चीन का कहना है कि इन दोनों मुद्दों पर गलत तरह से चीजों को पेश किया गया है और फेक न्यूज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चीन ने ये भी कहा है कि अगर बीबीसी ने अपने प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी कार्यक्रमों की गलतियों को सही नहीं किया, तो बीबीसी पत्रकारों को निष्कासित करने जैसी कार्रवाई भी की जाएंगी। चीन के विदेश मंत्रालय ने बीते हफ्ते भी बीबीसी के बीजिंग ब्यूरो से कहा था कि वे नकारात्मक रिपोर्टिंग कर रहे हैं, जिसे रोका जाए और चीन से संबंधित फेक न्यूज देने के लिए वे माफी मांगें। ऐसा नहीं होता तो इस मामले में आगे कदम उठाने का अपना अधिकार चीन सुरक्षित रखता है। जिसके बाद अब ये कार्रवाई हुई है।
बता दें कि ब्रिटेन ने भी एक हफ्ते पहले चीन के सरकारी टीवी चैनल के प्रसारण पर रोक लगाई है। ब्रिटेन की ओर से कहा गया कि उनकी जांच में यह पाया गया कि चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) का संपादकीय पर कोई नियंत्रण नहीं है और इसका सीधा संबंध चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से है।