पश्चिम बंगाल बंद आज, लेफ्ट ने बुलाया 12 घंटे का बंद
कोलकाता – बंगाल में चुनावी माहौल बहुत गरम है। बीजेपी और टीएमसी सीधे-सीधे आमने-सामने है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। इस बीच आज वाम मोर्चा ने बंद का ऐलान किया है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटों के लिए लेफ्ट फ्रंट ने बंद बुलाया है। इस दौरान लेफ्ट फ्रंट की ओर से आज पैदल मार्च के दौरान पुलिस की तरफ से किए गए लाठीचार्ज का विरोध किया जाएगा।
बता दें कि वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं की एस्प्लेनेड एरिया में पुलिस के साथ झड़प हो गई थी, जिसमें पुलिस की ओर से बर्रबता की गई। इसी के खिलाफ आज वह बंद बुलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। लेफ्ट फ्रंट के अध्यक्ष बिमान बोस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लेफ्ट ने बंद का आह्वान किया है, जिसमें गुरुवार की घटना का विरोध किया जाएगा।
दरअसल, लेफ्ट और यूथ कांग्रेस के वर्कर्स रोजगार की मांग करते हुए सचिवालय तक मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान रास्ते में लगे बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास किया गया। कॉलेज स्ट्रीट से शुरू हुए मार्च को पुलिस ने एसएन बनर्जी रोड पर रोक दिया। जब उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान लेफ्ट फ्रंट के नेताओं ने दावा किया कि पुलिस की बर्बरता से कई कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं।