हाथरस गैंगरेप : आरोपियों से मिलने जेल पहुंचे बीजेपी सांसद, लेकिन…
हाथरस –
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ हुए गैंगरेप के बाद से पुरे देश में गुस्सा है। सभी आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहे है। इसी के साथ इस मामले में सियासी घमासान भी जारी है। इस बीच स्थानीय बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर कल यानी रविवार को आरोपियों से मिलने जेल पहुंचे थे, लेकिन जेलर के कमरे से ही उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। जेल प्रशासन ने उन्हें आरोपियों से मिलने की इजाजत नहीं दी है।
स्थानीय सांसद के आरोपियों से मिलने जाने की खबर ने हड़कंप मचा दिया जिसके बाद सांसद राजवीर सिंह दिलैर ने कहा कि वो आरोपियों से मिलने जेल नहीं गए थे बल्कि उनके जेलर से व्यक्तिगत संबंध हैं। इस पूरे मामले पर जेलर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। इधर हाथरस की पीड़िता के परिवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा दे दी है। गांव में तनाव और परिवारवालों को मिल रही धमकियों के बीच सरकार के निर्देश पर यूपी पुलिस ने पीडि़त परिवार को सुरक्षा दी है। पीड़िता के भाई के साथ दो पुलिसकर्मी अंगरक्षक की तरह लगाए गए हैं। घर के बाहर डेढ़ सेक्शन पीएसी की 24 घंटे तैनाती कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक़, गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 15 पुलिस के जवान, 3 एसएचओ भी 24 घण्टे की ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। हाथरस मामले में राज्य सरकार ने सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की है। साथ ही दोषियों को कड़ी सजा देने का भी विश्वास दिलाया है।