मुंबई – कोरोनो वायरस एक समय देश में पूरी तरह नियंत्रण में था हालांकि अब धीरे-धीरे कई राज्यों में फिर से मामले बढ़ने लगे है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को खुलासा किया कि भारत में घातक कोविड -19 वायरस के दो नए उपभेद मिला है। डॉ वीके पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य), नीति आयोग ने मंगलवार को कहा कि ‘महाराष्ट्र में दो वेरिएंट की बात की जा रही है – N440 K वेरिएंट और E484K वेरिएंट ये वेरिएंट महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में मिले हैं।
दरअसल कोरोना वायरस के तीन उत्परिवर्तित उपभेद यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील देश में पहले से मौजूद हैं। याद हो कि भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक हो सकता है, एम्स प्रमुख डॉ.रणदीप गुलेरिया ने भी ये आशंका जताई थी। इसके अलावा UK Strain के साथ 187 व्यक्तियों का पता चला है, 6 लोग दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन और एक ब्राजीलियाई स्ट्रेन के साथ भारत में आज तक हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी भी 2 राज्य हैं जिनमें 75% सक्रिय मामले हैं-केरल और महाराष्ट्र। केरल में देश के कुल सक्रिय मामलों का 38% है जबकि महाराष्ट्र में कुल सक्रिय मामलों का 37% है। कर्नाटक में 4% और तमिलनाडु में 2.78% सक्रिय मामले हैं।