खेल

Ind Vs Eng : दूसरी पारी में 81 रन पर सिमटी इंग्लैंड, अहमदाबाद में दिखा अक्षर-अश्विन का कहर

अहमदाबाद – भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये डे-नाइट टेस्ट मैच है। मैच का आज दूसरा दिन है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड पहली पारी में 112 रन पर सिमट गई। वहीं, भारत की भी पहली पारी सस्ते में यानि की 145 रन पर आउट हो गई।

यानि की भरत ने 33 रनों की बढ़त ली थी। इसके बाद अब इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रनों पर सिमट गई है। टेस्ट क्रिकेट में ये उसका सबसे कम स्कोर है। भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने होंगे। जीत के साथ ही वो सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ले लेगा। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने 4 और सुंदर ने 1 विकेट लिए।

स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को LBW आउट कर ये कारनामा किया। अश्विन 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page