बुजुर्ग को आया 80 करोड़ रुपये का बिजली बिल, बिल देख बिगड़ी गयी तबियत
नई दिल्ली – मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके के निर्मल गांव में राइस मिल चलाने वाले 80 वर्षीय गणपत नाइक को करीब 80 करोड़ रुपये का बिजली बिल आया है। बिल देखते ही उनकी तबियत बिगड़ गयी। वह दिल के मरीज हैं और बिल देखकर उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। बाद में उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।
इस बीच बिजली कंपनी ने कहा कि बिल में लिपिकी गलती हुई है और इसे सुधारा गया है। जैसे ही यह मामला उछला पूरा बिजली महकमा घबरा गया जांच करने में जुट गया। महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने कहा कि यह एक अनजानी त्रुटि थी और बिल जल्द ही सही हो गया। MSEDCL ने साफ किया कि गलती मीटर रीडिंग लेने वाली एजेंसी के हिस्से में थी। कंपनी ने कहा कि एजेंसी ने छह अंकों के बजाय नौ अंकों का बिल बनाया दिया था। MSEDCL ने कहा कि गलती को सुधार करके हम नया बिल जारी कर रहे हैं।