IND VS ENG : मैच के बाद गुस्सा हुए जो रुट, TV अंपायर के फैसलों पर उठाए सवाल
अहमदाबाद – तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से बात की। सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में रूट और वो जवागल (श्रीनाथ, मैच रैफरी) मैच के बाद बात करने गए थे। दोनों के मुताबिक अंपायर ने बहुत जल्दबाजी में हैरानी भरे फैसले दिए।
इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने मैच रेफरी से कहा कि तीसरे अंपायर के फैसले में एकरूपता होनी चाहिए। मैच रेफरी ने कहा कि कप्तान अंपायरों से सही सवाल पूछ रहे थे। दरअसल पहला वाकया टीम इंडिया ने बैटिंग शुरू होने के तुरंत बाद हुआ। भारत की पारी के दूसरे ओवर में शुभमन गिल के बल्ले से लग कर गेंद बेन स्टोक्स के पास गई, जो दूसरी स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। स्टोक्स ने गेंद पकड़ी और फिर पूरी टीम ने अपील की। जिसके बाद अंपायर ने सॉफ्ट डिसीजन आउट दिया और थर्ड अंपायर से चेक किया।
जब थर्ड अंपायर ने वीडियो देखा तो ये पता चला कि गेंद ग्राउंड पर लगी थी उसके बाद स्टोक्स ने उसे पकड़ा था। थर्ड अंपायर ने नॉटआउट का फैसला सुनाया। उसके बाद जो रूट और इंग्लैंड टीम काफी निराश हुई। दूसरा वाकया तब हुआ जब बेन फोक्स ने रोहित शर्मा के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की। जब थर्ड अंपायर ने बिना कोई दूसरा एंगल देखे इसका फैसला सुनाया जो भारतीय टीम के हक में था तब मेहमान टीम इस बात से खफा नजर आई।