कोरोनाभारत

आज से Corona Vaccine का दूसरा चरण शुरू, जानिए कैसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली – 1 मार्च यानि की आज से से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को एक मार्च से कोरोना वायरस रोधी टीका सरकारी केंद्रों पर निशुल्क लगाया जायेगा। वहीं, निजी क्लिनिकों एवं केंद्रों पर उन्हें इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा। कुछ देशों में मिले वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भी आगाह किया कि सख्त पाबंदी में किसी तरह की ढिलाई से हालात जटिल हो सकते हैं।

Corona Vaccine के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन –
– रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन ऐप, आरोग्य सेतु ऐप की मदद ली जा सकती है। इसके अलावा cowin.gov.in पर लॉगइन कर सकते है।

– एक मोबाइल नंबर से चार लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

– लॉगइन करने के लिए साइट या ऐप ओपन करके वहां अपना मोबाइल नंबर डालिए।

– मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, इसकी मदद से अपना अकाउंट क्रिएट करें।

– फिर जिसको वैक्सीन लगनी है उसका नाम, उम्र, जेंडर बताए। आगे पहचान के लिए कोई कागजात लगाएं। टीकाकरण के टाइम पर भी आईडी लेकर जाएं।
अगर वैक्सीन के लिए आवेदन कर रहे शख्स की उम्र 45 साल से ऊपर है तो उन्हें क्या अन्य बीमारी है, यह बताना होगा। इसके लिए comorbidity प्रूफ लगेगा।

– किस दिन और कहां टीका लगवाना है, उसके लिए तारीख और सेंटर चुन लें।

– सब डीटेल भरने के बाद जब कंफर्म बटन पर क्लिक करेंगे तो प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

– फिर ‘Appointment Successful’ का ऑप्शन आएगा।

– सीनियर सिटिजन कॉमन सर्विस सेंटर्स पर जाकर खुद को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रर्ड करवा सकते हैं। इसके लिए या ज्यादा जानकारी के लिए 1507 पर कॉल की जा सकती है।

– रीशेड्यूल अपाइंटमेंट का ऑप्शन उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page