बिहार विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों के साथ जारी की पहली लिस्ट, देखें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव
पटना –
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। एनडीए में जदयू बिहार में 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकी बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जदयू अपनी सीटों में से 7 सीटें जीतन राम मांझी को देगी, जबकि भाजपा अपनी सीटों में से कुछ सीटें वीआईपी पार्टी को दे सकती है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
देखें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव –
इससे पहले HAM पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। अब साफ़ हो गया कि हम के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया के इमामगंज से चुनाव लड़ेंगे। हम के प्रवक्ता राजेश पांडेय ने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए बताया कि सोमवार को पार्टी की एक बैठक में ‘हम’ के हिस्से में आई सभी सात सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है। वहीं महागठबंधन में आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरजेडी अपने कोटे से वीआईपी पार्टी को सीट देगी।