भारत

Indian Army में निकली नौकरियां, 2.5 लाख तक पेमेंट

नई दिल्ली – इंडियन आर्मी में भर्ती निकली है। सेना भर्ती की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सेना ने टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन नौकरियों के लिए शुरुआती वेतन 56 हजार से शुरू होकर ढाई लाख रुपए प्रतिमाह तक मिलेगा। भारतीय सेना के तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (133rd Technical Graduate Course) के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

इंडियन आर्मी में परमानेंट कमीशन पाने के लिए यह सुनहरा अवसर है। भर्ती प्रक्रिया संबंधी सारी जानकारी यहां दी गई है। भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय सेना ने तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (TGC-133) के लिए निर्धारित 40 सीटों पर प्रवेश आवेदन आमंत्रित किए हैं।
योग्य अविवाहित इंजीनियरिंग स्नातक युवक भारतीय सेना टीजीसी-2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख –
प्रवेश आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 25 फरवरी, 2021
प्रवेश आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि : 26 मार्च, 2021
एडमिट कार्ड जारी करने की संभावित तिथि : अप्रैल में
एसएसबी साक्षात्कार तिथि : मई-जून 2021

कुल पद –
टीजीसी में निम्नलिखित इंजीनियरिंग विषयों में 40 रिक्तियां हैं।

पद विवरण –
सिविल / भवन निर्माण प्रौद्योगिकी – 11
मैकेनिकल – 3
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – 4
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / या एमएससी सीएस – 9
एरोनॉटिकल / एयरोस्पेस / एवियोनिक्स – 3
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार – 2
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) – 3
वास्तुकला – 1
दूरसंचार इंजीनियरिंग – 1
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार – 1
उपग्रह संचार – 1
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग – 1
कपड़ा इंजीनियरिंग – 1

वेतन –
लेफ्टिनेंट – 56,100 – 1,77,500 रुपए
कैप्टन – 61,300 – 1,93,900 रुपए
मेजर – 69,400 – 2,07,200 रुपए
लेफ्टिनेंट कर्नल – 1,21,200 – 2,12,400 रुपए
कर्नल – 1,30,600 – 2,15,900 रुपए
ब्रिगेडियर स्तर – 1,39,600 – 2,17,600 रुपए
प्रमुख जनरल – 1,44,200 – 2,18,200 रुपए
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल – 1,82,200 – 2,24,100 रुपए
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी – 1,62,400 – 2,24,400 रुपए
वीसीओएएस / आर्मी कैडर / लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) – 2,25,000 रुपए (निश्चित)
सीओएएस – 2,50,000 रुपए (निश्चित)

योग्यता –
जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर ली है या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं वे आवेदन करने के पात्र हैं। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययन करने वाले उम्मीदवार को 01 जुलाई, 2021 तक पास होने का प्रमाण प्रस्तुत करने और आईएमए में प्रशिक्षण शुरू होने की तारीख से 12 सप्ताह के भीतर इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा।

आयु –
उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 जुलाई 2021 तक 20 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page