फरवरी में 7 प्रतिशत बढ़ा GST कलेक्शंस, सरकार की बल्ले-बल्ले
नई दिल्ली – जीएसटी कलेक्शंस को लेकर अच्छी खबर है। दरअसल फरवरी माह में जीएसटी संग्रह सात प्रतिशत बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह लगातार ऐसा तीसरा महीना है, जब सरकार को 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी प्राप्त हुआ है।
बता दें कि पिछले पांच महीनो से जीएसटी राजस्व में रिकवरी का ट्रेंड बना हुआ है। फरवरी, 2021 में जीएसटी राजस्व पिछले साल के समान माह की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक प्राप्त हुआ है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि फरवरी में जीएसटी संग्रह सात प्रतिशत बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत है।
✅ ₹ 1,13,143 crore gross GST revenue collected in the month of February 2021
✅ Revenues for the month is 7% higher than the GST revenues in the same month last year
Read More ➡️https://t.co/sSR1NgqGIC pic.twitter.com/PZ2ycfZyZE
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) March 1, 2021
हालांकि, फरवरी का जीएसटी संग्रह का आंकड़ा जनवरी से कम रहा है। जनवरी में जीएसटी संग्रह 1,19,875 करोड़ रुपये रहा था। फरवरी में सकल जीएसटी संग्रह 1,13,143 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का हिस्सा 21,092 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) का हिस्सा 27,273 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का हिस्सा 55,253 करोड़ रुपये रहा। आईजीएसटी में 24,382 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए। उपकर का हिस्सा 9,525 करोड़ रुपये रहा। इसमें से 660 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक फरवरी, 2021 में सीजीएसटी 21,092 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 27,273 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 55,253 करोड़ रुपये (उत्पादों के आयात पर संग्रहित 24,382 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,525 करोड़ रुपये (उत्पादों के आयात पर संग्रहित 660 करोड़ रुपये सहित) प्राप्त हुआ है।