Gujarat Tehsil-Panchayat Elections : BJP को 2000 से ज्यादा सीटों पर मिली जीत, आप के खाते में केवल 40 सीट
अहमदाबाद – गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गयी है। मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। कुल 8473 सीटों में से 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों में 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।
गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। बैलेट पेपर की गिनती के बाद मेहसाणा के उन्झा नगरपालिका में बीजेपी आगे चल रही है। इसी तरह कच्छ में भी बीजेपी बढ़त बना रही है। मेहसाणा, कच्छ समेत 10 जिलों में बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इस बीच जामनगर तहसील पंचायत में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी को जीत मिली है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, बीजेपी को 2000 से ज्यादा सीटों पर मिली जीत, आप के खाते में केवल 40 सीट मिली है। एक वोट से गीरसोमनाथ के सुत्रापाडा तहसील पंचायत में बीजेपी के उम्मीदवार की जीत हुई है। जबकि अमरेली के धारी में भाडेल सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की 2 वोट से जीत हुई है।