इस देश में केवल 83 रुपए में मिल रहा है घर, खरीदने वालों की लगी होड़
नई दिल्ली – यह बात सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा कि 83 रुपए में घर मिल रहा है। लेकिन यह सच है। दरअसल इटली में सिर्फ 83 रुपये देकर हजारों विदेशियों ने वहां घर खरीद लिया है। जिसका अब स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन उनका घर बेच रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घर इटली के सिसली आइलैंड पर बिक रहे हैं।
14 वीं शताब्दी में बसा ये गांव अब अर्बन जंगल में बदल चुका है जहां के ज्यादातर घर जर्जर स्थिति में हैं। इसी वजह से यहां के लोग गांव छोड़कर शहरों में बस गए और यहां के मकान खाली रह गए। अब स्थानीय प्रशासन इसे बेच रहा है। मकान बेचे जाने को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध पर सिसली के मेयर ने कहा है कि उन्होंने इस गांव की आबादी बढ़ाने की ठानी है इसलिए सिर्फ 83 रुपये में घर बेचना शुरू कर दिया। इतने कम पैसे में घर मिलने से खरीदने वालों की होड़ लग गई है। हजारों विदेशी अब तक घर खरीद चुके हैं।