भारत

Assam Election : BJP और सहयोगी दलों के बीच हो गया सीटों का बंटवारा

दिसपुर – असम में 27 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा। दूसरा चरण 1 अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 6 अप्रैल को होगा। इस बीच असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों, असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के बीच सीटों के बंटवारे पर समझौता हो गया है। इसकी औपचारिक घोषणा आज हो जाएगी।

हुई अहम बैठक –
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुधवार को इस सिलसिले में एक अहम बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रंजीत दास, अगप के अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा, यूपीपीएल के प्रमुख प्रमोद बोरो, बीजेपी नेता व मंत्री हेमंत विश्व सरमा भी मौजूद थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगप को 25 सीटें जबकि यूपीपीएल को 12 सीटें मिल सकती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में अगप को 14 सीटों पर जीत मिली थी। यूपीपीएल बीजेपी के साथ गठबंधन का हाल ही में हिस्सा बनी है। याद हो कि साल 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी बाकी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

बता दें कि पिछले चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने भाजपा और अगप के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार में चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page