Kisan Andolan : दिल्ली के सभी प्रवेशद्वार आज पांच घंटे के लिए बंद, टिकैत ने की शांति की अपील
नई दिल्ली – कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन किये आज 100 दिन पूरे हो गए। इसी को लेकर किसान मोर्चा के कानूनी पैनल ने एक और बड़ा एलान किया। सेक्टर-35 स्थित किसान भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कानूनी पैनल ने कहा कि चल रहे आंदोलन के अगले चरण के तहत 6 मार्च को दिल्ली के सभी प्रवेश द्वार बंद करेंगे। किसी का भी प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। यह जाम पांच घंटे का रहेगा।
किसान सुबह 11 से शाम 4 बजे केएमपी एक्सप्रेस वे जाम करेंगे। वहीं, किसान टोल प्लाजा को टोल फीस जमा करने से भी मुक्त करेंगे। किसानों के मुताबिक यह पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों से आह्वान किया है कि 100 दिन पूरे होने पर काली पट्टी बांध अपना विरोध दर्ज कराएं। सिंघु बॉर्डर से किसान कुंडली पहुंच एक्सप्रेस वे का रास्ता ब्लॉक करेंगे तो वहीं इस मार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा को भी ब्लॉक करेंगे। गाजीपुर बॉर्डर से किसान डासना टोल की ओर कूच करेंगे। टिकरी बॉर्डर से नजदीक बहादुरगढ़ बॉर्डर ब्लॉक करेंगे। साथ ही शाजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसान गुरुग्राम – मानेसर को छूता केएमपी एक्सप्रेस वे ब्लॉक करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि आंदोलन को समर्थन के लिए, और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए, घरों और कार्यालयों पर काले झंडे लहराए। इस बीच राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन में किसी भी तरह से अशांति नहीं होने देनी है, क्योंकि सरकार उसका फायदा उठा सकती है। इसके अलावा खेड़ा बॉर्डर पर जहां किसान कल दमन विरोधी दिवस मनाएंगे। वहीं जींद के खटकड़ व बद्दोवाल टोल पर किसानों का धरना जारी है। किसानों ने शनिवार को काला दिवस मनाने को लेकर रणनीति बनाई।