विश्व

BIG NEWS : तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 26 की मौत, पसरा मातम

जकार्ता – इंडोनेशिया के जावा द्वीप से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर्यटकों की एक बस खाई में गिर गयी। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बस पश्चिमी जावा के सुबांग शहर से इस्लामी माध्यमिक स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों के समूह को बुधवार को प्रांत के तासिकामलय जिले में एक तीर्थस्थल पर लेकर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

जानकरी के मुताबिक, सुमेदांग जिले में कई ढलानों वाले इस इलाके में चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में जीवित बचे लोगों का कहना है कि वाहन के ब्रेक खराब हो गए थे। बांदुंग तलाश एवं बचाव एजेंसी प्रमुख देदेन रिदवांसाह ने बताया कि 26 मृतकों के शवों और 35 घायलों को एक अस्पताल और एक निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि 13 घायलों की हालत गंभीर है और मृतकों में बस चालक भी शामिल है। याद हो कि सुमात्रा द्वीप में दिसंबर 2019 में एक यात्री बस के 80 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से 35 लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page