शिवरात्रि के मौके पर श्रीलंका में रामसेतु की हुई पूजा
कोलंबो – महाशिवरात्रि के मौके पर श्रीलंका में भारतीय दूतावास के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने राम सेतु वाली जगह पर पहुंच कर पूजा अर्चना की है। इसकी जानकारी खुद श्रीलंका में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर दी। भारतीय दूतावास ने कहा कि उच्चायुक्त ने रामसेतु पर पूजा अर्चना की। राम सेतु सदियों से भारतीय और श्रीलंका को जोड़ने वाला कनेक्टिंग ब्रिज है।
High Commissioner offered prayers at Ramsethu -the connecting bridge between #India & #lka for centuries. He prayed 4 reinforcement of strong bonds between the people of #India & #lka, recalling their millennia-old links & the role of historical structures in creating these links pic.twitter.com/wgltjESBZO
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) March 11, 2021
उन्होंने दोनों देशों के बीच सहस्राब्दी पुराने लिंक और ऐतिहासिक संरचनाओं की भूमिका को याद करते हुए भारत और श्रीलंका की मजबूत दोस्ती के और मजबूत होने की कामना की।