नई दिल्ली –
कोरोना के मामले लगातार देश में बढ़ रहे है। फिर एक दिन में 78524 नए मामले सामने आये है। वहीं 971 लोगों की मौत हो गयी। जिसके बाद कुल कोरोना मरीजों की संख्या 68,35,656 हो गयी है। आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 58,27,705 हो गई है। फिलहाल 9,02,425 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 13.20 प्रतिशत है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 85.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
अच्छी बात यह है कि कोविड-19 से मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है और यह अब 1.54 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में सात अक्तूबर तक कोविड-19 के 8,34,65,975 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 11,94,321 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई। दुनियाभर की बात करें तो कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.63 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 10.60 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 2.74 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।