Gold-Silver Rate : सोने और चांदी दोनों हुआ महंगा, जानें आज के रेट्स
नई दिल्ली –
सोना और चांदी आज फिर मंहगा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में सोना गुरुवार को 82 रुपए की तेजी के साथ 51153 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन बुधवार को यह 51071 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत 1074 रुपए के उछाल के साथ 62,159 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिन बुधवार को यह 61085 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करे तो सोना लाभ के साथ 1,891 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली तेजी के साथ 24 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। सोने का भाव 50369 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 1472 रुपए बढ़कर 60334 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 50370 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46140 रुपए है।
जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कीमतों में मजबूती के कारण दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना भाव में 82 रुपए की तेजी रही। उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर चिंताओं के कारण सोना कीमतों में मजबूती रही।