चर्चा Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/चर्चा/ Local News Wed, 23 Sep 2020 07:28:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png चर्चा Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/चर्चा/ 32 32 184620393 रात 12.36 तक चली संसद, लोकसभा में 4 अहम विधेयक हुए पास https://hindi.bignews.co/2020/09/23/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4-12-36-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%a6-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87/ https://hindi.bignews.co/2020/09/23/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4-12-36-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%a6-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87/#respond Wed, 23 Sep 2020 07:20:04 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=42 नई दिल्ली : रविवार को राज्यसभा जहां हंगामे के कारण सुर्खियों में रहा, वहीं लोकसभा की कार्यवाही बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से आधी रात तक चली। उसके बाद सदन सोमवार शाम 3 बजे तक स्थगित कर दिया गया। रात 12.36 तक चली लोकसभा की कार्यवाही में सदस्यों ने जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। राज्यसभा …

The post रात 12.36 तक चली संसद, लोकसभा में 4 अहम विधेयक हुए पास appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली :

रविवार को राज्यसभा जहां हंगामे के कारण सुर्खियों में रहा, वहीं लोकसभा की कार्यवाही बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से आधी रात तक चली। उसके बाद सदन सोमवार शाम 3 बजे तक स्थगित कर दिया गया। रात 12.36 तक चली लोकसभा की कार्यवाही में सदस्यों ने जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। राज्यसभा में हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शाम 3 बजे की जगह 4 बजे से शुरू हुई थी।

कार्यवाही शुरू होने में एक घंटे की देरी जरूर हुई लेकिन तय समय से 5.36 घंटे ज्यादा चली। कोविड के कारण लोकसभा की कार्यवाही के लिए शाम 3 बजे से 7 तक का समय निश्चित है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सदस्यों की सहमति से शून्य काल की कार्यवाही शुरू की और 88 सदस्यों को जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। आधी रात तक चली सदन में लोकसभा में मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक, 2020 पारित हो गया, जिसके तहत कोविड-19 महामारी के कारण सांसदों के वेतन, भत्तों में 30 प्रतिशत की कटौती का प्रावधान है। यह विधेयक राज्यसभा में 18 सितंबर को ही पास हो चुका था।

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक, 2020 (द बाइलेटरल नेटिंग ऑफ क्वालिफाइड फाइनैंशल कॉन्ट्रैक्ट्स बिल, 2020), राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी बिल 2020 और द नैशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बिल, 2020 भी पास हो गए हैं।

कोरोना पर हुई देर तक चर्चा –
इससे पहले लोकसभा में कोरोना पर एक बार फिर से चर्चा हुई, जो देर तक चली। स्पीकर ने ‘देश में कोविड-19 महामारी पर चर्चा’ की शुरुआत से पहले अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि देश चर्चा और पारपस्परिक समन्व्य से कोरोना वायरस पर काबू पा लेगा। कोविड-19 पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि देश में कोरोना की स्थिति पूरी दुनिया के मुकाबले बहुत खराब है। उन्होंने कहा, ‘न तो हम वायरस के प्रसार को रोक पाए और न ही अर्थव्यवस्था की गति बनाए रखने में सक्षम हुए। जीडीपी 41 वर्षों में पहली बार माइनस में चली गई है।’

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सदन को बताया कि देश में चार से ज्यादा कोरोना वायरस वैक्सीन प्री-क्निकल ट्रायल के अडवांस्ड स्टेज में हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत में हमने सभी 30 वैक्सीन कैंडिडेट्स के टेस्टिंग में पूरी मदद की। इनमें तीन फेज 1, फेज 2 और फेज 3 के अडवांस्ड ट्रायल में हैं। चार से ज्यादा वैक्सीन कैंडिडेट्स प्री-क्निकल ट्रायल के अडवांस्ड स्टेज में हैं।’

राज्यसभा में आज लाए जाएंगे तीन अहम बिल –

1) आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020

2) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कानून संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2020

3) बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020

The post रात 12.36 तक चली संसद, लोकसभा में 4 अहम विधेयक हुए पास appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
https://hindi.bignews.co/2020/09/23/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4-12-36-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%a6-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87/feed/ 0 42