जहां-तहां Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/जहां-तहां/ Local News Mon, 12 Oct 2020 07:22:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png जहां-तहां Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/जहां-तहां/ 32 32 184620393 मुंबई में ग्रिड फेल, कई इलाकों में बत्ती गुल, जहां-तहां रुकीं लोकल ट्रेनें https://hindi.bignews.co/2020/10/12/grid-failure-in-mumbai-batti-gul-in-many-areas-where-local-trains-stopped/ Mon, 12 Oct 2020 07:22:26 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=1122 मुंबई – महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ग्रिड फेल होने से शहर के कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई है। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने बताया है कि टाटा की ओर से आने वाली बिजली की आपूर्ति के फेल होने के बाद देश की आर्थिक राजधानी में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई …

The post मुंबई में ग्रिड फेल, कई इलाकों में बत्ती गुल, जहां-तहां रुकीं लोकल ट्रेनें appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
मुंबई –

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ग्रिड फेल होने से शहर के कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई है। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने बताया है कि टाटा की ओर से आने वाली बिजली की आपूर्ति के फेल होने के बाद देश की आर्थिक राजधानी में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रिड फेल होने का असर लोकल पर भी पड़ा है।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालय, कई दफ्तरों, अस्पतालों में बिजली जाने से संकट पैदा हो गया। इसके साथ ही ट्रैफिक सिग्नल भी बंद हो गए। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे ग्रिड फेल होने के कारण यह संकट पैदा हुआ। बताया जा रहा है कि साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ मुंबई में कहीं भी बिजली नहीं आ रही है। यहां तक कि ठाणे और नवी मुंबई तक में इसका असर देखा जा रहा है। यहां भी कई इलाकों में बिजली नहीं आ रही है।

टाटा पावर ने बताया क्यों गुल हुई बिजली –
मुंबई में बिजली गुल होने को लेकर टाटा पावर की तरफ से बयान जारी किया गया है। टाटा पावर ने कहा है, ‘सुबह 10.10 बजे से एमएसईटीसीएल के कलावा, खारगर में एक सबस्टेशन पर ट्रिपिंग हो रही थी, इस कारण मुंबई ट्रांसमिशन सिस्टम की आवृत्ति में भारी गिरावट हुई। जो पावर सप्लाई बाधित होने का कारण बनी। 3 हाइड्रो इकाइयों और ट्रॉम्बे इकाइयों से आपूर्ति लाने के लिए बहाली का कार्य प्रगति पर है।’

बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाइ ऐंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने ट्वीट कर कहा है, ‘टाटा इनकमिंग की इलेक्ट्रिक आपूर्ति बाधित होने से शहर को बिजली नहीं मिल पा रही है। असुविधा के लिए खेद है।’ टाटा पावर का कहना है कि 3 हाइड्रो यूनिट और ट्राम्‍बे यूनिट से बिजली आपूर्ति के लिए काम चल रहा है।

BMC कमिश्‍नर बोले- 8 घंटे जनरेटर चलाने के लिए डीजल रख लें अस्पताल –
बीएमसी के कमिश्‍नर एस चहल ने मुंबई के सभी अस्‍पतालों को निर्देश दिए है कि वे अपने आईसीयू व अन्‍य जगहों पर बिजली की सुचारू आपूर्ति के लिए जनरेटर चलाने के लिए कम से कम 8 घंटे के हिसाब का डीजल स्‍टोर कर लें।

बता दें कि शहर में राज्य सरकार द्वारा संचालित BEST, अडानी इलेक्ट्रिसिटी और टाटा पॉवर सप्लाई सहित कई ऑपरेटर हैं। अडानी बिजली कंपनी ने 500 मेगावाट का बिजली प्लांट शुरू किया है जिसकी सप्लाई मुंबई को की जा रही है। मुंबई को रोजाना 1600 से 1700 मेगावाट बिजली की जरूरत होती है। ऐसे में मुंबई को 1000 से 1100 मोगावाट बिजली की कमी होती है।

अमिताभ बच्चन ने कहा, शांत रहें सब ठीक हो जाएगा
मायानगरी में बिजली गुल होने को लेकर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, ‘पूरे शहर में बिजली गुल है। किसी तरह इस मैसेज को भेज रहा हूं। शांत रहें सब ठीक हो जाएगा।’

भाजपा ने साधा निशाना –
मुंबई में बिजली गुल होने पर भाजपा ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बिजलीकर्मियों को चार महीने से सैलरी नहीं दी गई है। पूरा प्रशासन फेल हो गया है। 

The post मुंबई में ग्रिड फेल, कई इलाकों में बत्ती गुल, जहां-तहां रुकीं लोकल ट्रेनें appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
1122