पॉइंट Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/पॉइंट/ Local News Wed, 23 Sep 2020 06:20:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png पॉइंट Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/पॉइंट/ 32 32 184620393 DC vs KXIP : हारी हुई मैच कैसे जीती गई दिल्ली कैपिटल्स, ये रही टर्निंग पॉइंट https://hindi.bignews.co/2020/09/23/dc-vs-kxip-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%88/ https://hindi.bignews.co/2020/09/23/dc-vs-kxip-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%88/#respond Wed, 23 Sep 2020 06:20:11 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=36 दुबई : कल खेले गए मैच दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया। मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की जीत तय नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी ओवर में मयंक अग्रवाल (89) के आउट होने के बाद पूरा पासा पलट गया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए …

The post DC vs KXIP : हारी हुई मैच कैसे जीती गई दिल्ली कैपिटल्स, ये रही टर्निंग पॉइंट appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
दुबई :

कल खेले गए मैच दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया। मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की जीत तय नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी ओवर में मयंक अग्रवाल (89) के आउट होने के बाद पूरा पासा पलट गया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। पंजाब की टीम को 158 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन, पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई। मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने दो रन ही बनाए।

दिल्ली अंतिम तीन ओवरों में 57 रन जुटाने में सफल रहा जिसमें स्टोइनिस का योगदान अहम रहा। उन्होंने 21 गेंदों पर 53 रन बनाये जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर (32 गेंदों पर 39, तीन छक्के) और ऋषभ पंत (29 गेंदों पर 31, चार चौके) ने चौथे विकेट के लिये 73 रन जोड़े थे। शमी ने 15 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आईपीएल में पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी प्रभाव छोड़ा और 22 रन देकर एक विकेट लिया। शेल्डन कोटरेल (24 रन देकर दो) ने भी पहले तीन ओवरों में प्रभावशाली गेंदबाजी की।

पंजाब के कप्तान केएल राहुल रहे फ्लॉप –
लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्ल इलेवन पंजाब ने सधा हुआ आगाज किया। पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत करने केएल राहुल (21) और मयंक अग्रवाल (89) आए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 रन की पार्टनरशिप की। पंजाब को पहला झटका राहुल के रूप में लगा। उन्हें पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने अपना शिकार बनाया। राहुल के बाद पंजाब ने 5 रन जोड़कर तीन और अहम विकेट गंवा दिए। करुण नायर (1), निकोलस पूरन (शून्य) और ग्लैन मैक्सवेल सिर्फ एक रन ही बना सके। सरफरान खान (12) ने कुछ देर टिककर रन बनाए, लेकिन वह भी 10वें ओवर में आउट हो गए।

पंजाब की आधी टीम 55 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि, मयंक ने एक छोरे संभाले रखा। उन्होंने कृष्‍णप्‍पा गौतम (20) के संग छठे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम को डगमगाने से बचाया। गौतम ने मयंक अग्रवाल का बखूब साथ दिया। रबाडा ने गौतम को 16वें ओवर में आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मयंक ने गौतम के बाद क्रिस जॉर्डन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े।

लग रहा था कि पंजाब की टीम मैच जीत जाएगी लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में स्टोइनिस और जॉर्डन को आउट कर बाजी पलट दी। पंजाब को अंतिम 6 गेंदों में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी और वो 12 रन ही बना पाई। मैच टाई हो गया और सुपर में दिल्ली जबड़े से जीत छीन ली।

मैच में ये रही टर्निंग पॉइंट –

  • 19 वें ओवर में गेंदबाजी के लिए कैगिसो रबाडा आए। अग्रवाल ने उनकी दूसरी गेंद पर झन्नाटेदार चौका जड़ दिया। रबाडा की अगले गेंद यॉर्कर थी, जिसे मिड-ऑन की तरफ खेल कर अग्रावाल ने दो रन रन पूरे किए। दूसरे छोर से क्रिस जॉर्डन बैटिंग कर रहे थे। लेकिन, अंपायर ने नितिन मेनन ने इसे शॉर्ट रन करार दिया।
  • मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में स्टोइनिस और जॉर्डन को आउट कर बाजी पलट दी। पंजाब को अंतिम 6 गेंदों में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी और वो 12 रन ही बना पाई। मैच टाई हो गया और सुपर में दिल्ली जबड़े से जीत छीन ली।
  • दिल्ली के लिए खेल रहे कगिसो रबाडा की नापी तुली गेंदबाजी।
  • अश्विन को पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया। उन्होंने करुण नायर और निकोलस पूरण को आउट किया लेकिन अंतिम गेंद पर एक रन रोकने के प्रयास में वह डाइव लगा बैठे और चोटिल हो गए।

The post DC vs KXIP : हारी हुई मैच कैसे जीती गई दिल्ली कैपिटल्स, ये रही टर्निंग पॉइंट appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
https://hindi.bignews.co/2020/09/23/dc-vs-kxip-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%88/feed/ 0 36