राजस्थान रॉयल्स Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/राजस्थान-रॉयल्स/ Local News Wed, 30 Sep 2020 13:36:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png राजस्थान रॉयल्स Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/राजस्थान-रॉयल्स/ 32 32 184620393 IPL 2020 : RR Vs KKR, कुछ ऐसा हो सकता है प्लेइंग XI https://hindi.bignews.co/2020/09/30/ipl-2020-rr-vs-kkr-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%9b-%e0%a4%90%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%87/ Wed, 30 Sep 2020 13:36:30 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=554 दुबई : आईपीएल के 13वें सीजन का 12वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में लीग का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। वहीं, केकेआर ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। पिछले 5 साल की बात करें, तो …

The post IPL 2020 : RR Vs KKR, कुछ ऐसा हो सकता है प्लेइंग XI appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
दुबई :

आईपीएल के 13वें सीजन का 12वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में लीग का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। वहीं, केकेआर ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। पिछले 5 साल की बात करें, तो राजस्थान की टीम केकेआर के खिलाफ सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है। इस दौरान दोनों के बीच 5 मुकाबले खेले गए।

राजस्थान ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने दोनों में जीत करके प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक की कप्तानी में केकेआर ने दो मैच में से एक में जीत दर्ज की है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। टीम प्वाइंट टेबल में दो अंकों के साथ छठे नंबर पर चल रही है।

फॉर्म में राजस्थान के बल्लेबाज – राजस्थान की इन सफलताओं में संजू सैमसन और राहुल तेवतिया का योगदान अहम रहा है, जो अब तक स्टार खिलाडि़यों पर भारी पड़े हैं। हरियाणा के ऑलराउंडर तेवतिया ने किंग्स इलेवन के खिलाफ पिछले मैच में 31 गेंदों पर 53 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया था। तेवतिया ने एक समय 19 गेंदों पर सिर्फ आठ और फिर 23 गेंदों पर 17 रन बनाए थे, लेकिन अचानक ही उनके अंदर का आक्रामक बल्लेबाज जाग उठा और उन्होंने तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का नक्शा बदल दिया। वहीं, केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने लगातार दो अर्धशतक जमाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 214.86 है।

कोलकाता को रसेल व मोर्गन से उम्मीद – अगर केकेआर को रॉयल्स की बराबरी करनी है या उससे आगे निकलना है तो उसके सबसे बड़े स्टार आंद्रे रसेल और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मोर्गन और रसेल को अभी तक कम मौके मिले हैं, क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में पांचवें और छठे नंबर पर उतारा गया।

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – जोस बटलर, स्टीव स्मिथ(कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, रोबिन उथप्पा, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।

The post IPL 2020 : RR Vs KKR, कुछ ऐसा हो सकता है प्लेइंग XI appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
554