रेलवे Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/रेलवे/ Local News Tue, 20 Oct 2020 05:41:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png रेलवे Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/रेलवे/ 32 32 184620393 भारतीय रेल : आज से चलाई जाएगी 392 स्पेशल ट्रेन, जानें नियम व किराया https://hindi.bignews.co/2020/10/20/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97/ Tue, 20 Oct 2020 05:36:08 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=1451 नई दिल्ली – भारतीय रेलवे हर बड़े त्यौहारों में कुछ खास स्पेशल ट्रेनें चलती है। हालांकि इस पर स्थिति सामान्य नहीं है। इस बार पुरे देश में कोरोना है। देश पिछले 6 महीने से बंद है। जरूरत मंद लोग ही सफर कर रहे है। बाकि ज्यादातर लोग अपने-अपने घर में ही है। इस बीच अब …

The post भारतीय रेल : आज से चलाई जाएगी 392 स्पेशल ट्रेन, जानें नियम व किराया appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

भारतीय रेलवे हर बड़े त्यौहारों में कुछ खास स्पेशल ट्रेनें चलती है। हालांकि इस पर स्थिति सामान्य नहीं है। इस बार पुरे देश में कोरोना है। देश पिछले 6 महीने से बंद है। जरूरत मंद लोग ही सफर कर रहे है। बाकि ज्यादातर लोग अपने-अपने घर में ही है। इस बीच अब दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ आदि नजदीक है। ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घर जाने वाले है। इसी खास मकसद से सरकार आज से 392 विशेष ट्रेनें चला रही है। ये सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें है।

30 फीसदी ज्‍यादा किराया –
ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ और दिल्‍ली से चलेंगी ताकि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा पर यात्रियों की जबरदत मांग को पूरा किया जा सके। रेलवे इन फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों में सामान्‍य से ज्‍यादा किराया वसूलेगा। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले 30 फीसदी ज्‍यादा होगा।

नियम तोड़ने पर जेल –  
रेलवे ने सख्‍त यात्रा नियम जारी किए हैं। साथ ही हिदायत दी है कि इन निमयों को तोड़ने पर जेल जाना पड़ सकता है। रेलवे ने साफ किया है कि मास्क नहीं पहनने, कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी सफर करने वालों रेल अधिनियम की विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। नियम तोड़ने पर यात्री को कैद के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

नियम –
– स्टेशन पर एंट्री केवल कन्फर्म टिकट के जरिए हो सकती है।
– यात्रियों को यात्रा के समय से लगभग 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होता है, ताकि थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके।
– यात्रा करने के लिए सभी यात्रियों का आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना आवश्यक है।
– यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा कंबल और चादर उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।
– ट्रेन में चढ़ते समय और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।
– रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और केवल उन यात्रियों को ट्रेन में एंट्री मिलेगी, जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखेंगे।
– सफर के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा।

The post भारतीय रेल : आज से चलाई जाएगी 392 स्पेशल ट्रेन, जानें नियम व किराया appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
1451
यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को किया कैंसिल https://hindi.bignews.co/2020/10/17/%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%97%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%aa%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%b0/ Sat, 17 Oct 2020 05:13:08 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=1362 नई दिल्ली – यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर किया है। जिसके बाद अब वह ट्रेनें पटरी पर चलती नहीं दिखेगी। रेलवे ने यह फैसला नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में हो रहे किसानों के आंदोलन को देखते हुए लिया है। कैंसिल की गई ज्यादातर ट्रेनें पंजाब की ओर …

The post यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को किया कैंसिल appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर किया है। जिसके बाद अब वह ट्रेनें पटरी पर चलती नहीं दिखेगी। रेलवे ने यह फैसला नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में हो रहे किसानों के आंदोलन को देखते हुए लिया है। कैंसिल की गई ज्यादातर ट्रेनें पंजाब की ओर जाने वाली या फिर पंजाब की ओर से आने हैं। इसकी जानकारी रेलवे ने ट्वीट कर दी है।

उत्तर रेलवे ने किया ट्वीट –
उत्तर रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि ‘किसान आंदोलनों के कारण 18 अक्टूबर तक नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी कटरा ‘वंदे भारत एक्सप्रेस (22439/22440)’ और नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी (02029/02030) सहित कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। यह किसान आंदोलनों के खत्म होते ही फिर से जल्दी शुरू कर दी जाएंगी।’

चलाये जायेंगे ये ट्रेनें –
हालही में हुए एलान के बाद यह निर्णय लिया गया है कि हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल और श्री माता वेष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल को 15 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा लोकमान्य तिलक-हरिद्वार ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल भी चलाये जायेंगे।

16 अक्टूबर से – 16 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल चलाये जायेंगे।

17 अक्टूबर से – हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस युवा एक्सप्रेस स्पेशल की सेवाएं भी शुरू करेगा। इसके अलावा 17 अक्टूबर से लोकमान्य तिलक-लखनऊ ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल, 17 अक्टूबर से नागपुर-अमृतसर ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल और 12 अक्टूबर से डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल का परिचालन भी शुरू करेगा।

The post यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को किया कैंसिल appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
1362