रॉयल्स Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/रॉयल्स/ Local News Mon, 28 Sep 2020 05:04:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png रॉयल्स Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/रॉयल्स/ 32 32 184620393 राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स XI पंजाब को बुरी तरह हराया, मैच में होरो बन गए तेवतिया https://hindi.bignews.co/2020/09/28/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%af%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d/ Mon, 28 Sep 2020 05:04:39 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=388 शारजाह – इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के नौवें मैच में ही इतिहास बन गया। शारजाह में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। संजू सैमसन की (85), स्टीव स्मिथ (50) और फिर राहुल तेवतिया (53) की …

The post राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स XI पंजाब को बुरी तरह हराया, मैच में होरो बन गए तेवतिया appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
शारजाह – इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के नौवें मैच में ही इतिहास बन गया। शारजाह में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। संजू सैमसन की (85), स्टीव स्मिथ (50) और फिर राहुल तेवतिया (53) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर रॉयल्स की टीम ने सीजन का अपना दूसरा मुकाबला जीता।

इससे पहले मैच में टॉस गंवाकर किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते 223/2 का स्कोर खड़ा किया। पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन शतक तो केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच आईपीेएल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हुई। वहीं पारी के आखिरी ओवर में मैक्सवेल (13*) और निकोलस पूरन (25*) ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए।

राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में लगाए 5 छक्के –
राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी आतिशी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को हरा दिया। आईपीएल में इस वक्त हर जगह सिर्फ और सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया की चर्चा हो रही है। वो बल्लेबाज़ जो एक ही ओवर में जीरो से हीरो बन गया। उन्होंने शेल्डन कॉटरेल के एक ही ओवर में 5 छक्के लगातार कर राजस्थान को हारी बाजी में जीत दिला दी।  

सहवाग ने की तेवतिया की तारीफ –
सहवाग ने सोशल मीडिया पर तेवतिया की जम कर तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘ हीरो पैदा नहीं होते बनते हैं. तेवतिया में माता आ गई। क्या ज़ोरदार वापसी की है। यही है क्रिकेट और यही है जीवन, मिनटों में सबकुछ बदल जाता है. बस खुद को हारने मत दो। अगर अपनी कामयाबी पर यकीन किया जाए तो उंगलियां उठाने वाले भी तालियां बजाना शुरू कर देते हैं।’

राहुल तेवटिया को नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी के लिए क्‍यों भेजा गया ?
बतौर स्पिनर खेलने वाले राहुल तेवटिया को रॉबिन उथप्‍पा और रियान प्रयाग के ऊपर चौथे क्रम पर बल्‍लेबाजी के लिए क्‍यों भेजा गया। स्‍टीव स्मिथ जब आउट हुए तब रॉयल्‍स को जीत के लिए 66 गेंदों में 124 रन की दरकार थी। इतने दबाव में राहुल को चौथे नंबर पर भेजने का क्‍या लॉजिक था? संजू सैमसन ने इसका जवाब दिया, ‘मेरे ख्‍याल से हमारे कोच एंड्रयू मैक्‍डोनाल्‍ड और जुबीन (क्रिकेट निदेशक) की यह सोच थी। राहुल तेवटिया पर बहुत मेहनत की गई है। मेरे ख्‍याल से वह नियमित लेग स्पिनर हैं और प्रबंधन को अभ्‍यास मैच के दौरान उनमें बल्‍लेबाजी की क्षमता भी नजर आई। इसलिए उसे ऊपर भेजने का फैसला लिया गया। मेरे ख्‍याल से यह अच्‍छा मूव था और तेवटिया ने सभी को गर्व महसूस कराया।’

मैच के बाद क्या कहा तेवटिया ने –
तेवतिया से जब ये पूछा गया कि शुरुआती 19 गेंद में आप केवल 8 रन बना इसके बाद कैसे सकारात्मक और मानसिक रूप से मजूबत रहे तो उन्होंने कहा, शुरुआत में मैं गेंद को अच्छी तरह नहीं मार पा रहा था लेकिन मैंने जब डगआउट की ओर देखा वो सभी बड़े शॉट्स देखने के लिए आतुर थे। वो जानते हैं कि मैं बड़े शॉट्स खेल सकता हूं।’

उन्होंने आगे कहा, उसके बाद मैंने सोचा कि मुझे खुद पर यकीन करना होगा। केवल एक छक्का निकलने की देर है और सब ठीक हो जाएगा अंत में ऐसा ही हुआ। मैंने पहले लेग स्पिनर के खिलाफ शॉट्स लगाने की कोशिश की लेकिन मैं नाकाम रहा। ऐसे में मुझे किसी और गेंदबाज के खिलाफ आक्रमण करना था और कॉट्रेल के खिलाफ मैंने पांच छक्के जड़ दिए। लेकिन वो शानदार अनुभव था।

The post राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स XI पंजाब को बुरी तरह हराया, मैच में होरो बन गए तेवतिया appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
388
IPL 2020 : संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने खेली दमदार पारी, चेन्नई सुपर किंग्स को हराया https://hindi.bignews.co/2020/09/23/ipl-2020-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%82-%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a4%a8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f/ Wed, 23 Sep 2020 13:36:29 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=164 शारजाह : कल खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसएक) को 16 रन से मात दी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 216 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई की टीम छह …

The post IPL 2020 : संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने खेली दमदार पारी, चेन्नई सुपर किंग्स को हराया appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
शारजाह :

कल खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसएक) को 16 रन से मात दी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 216 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई की टीम छह विकेट पर 200 रन ही बना पाई। चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 38 रन की दराकर थी। महेंद्र सिंह धोनी ने अंत तक टिके रहे और 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 20वें ओवर में लगातार तीन शानदार छक्के लगाए।

मैच में हुई छक्कों की बारिश –
इस मैच में ना सिर्फ छक्कों की बारिश हुई बल्कि आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी भी हो गई। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में कुल 33 छक्के लगे जो कि आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने के रिकॉर्ड की बराबरी है। 2018 में सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में भी 33 छक्के लगे थे।

सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले पांच मैचों की बात करें तो 2018 में ही सीएसके और केकेआर के बीच हुए मैच में 31 छक्के लगे थे। 2018 में ही किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर के मैच में भी 31 छक्के लगे। 2017 में एक मैच के दौरान 31 छक्के देखने को मिले। 2017 में जिस मैच में 31 छक्के लगे थे वह मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायन्स के बीच खेला गया था।

सैमसन ने जड़ी 19 गेंद में फिफ्टी –
संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंद में 74 रन का पारी खेली. सैमसन ने इस पारी में अपना अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों में पूरा किया जो कि ना सिर्फ उनके करियर का सबसे तेज अर्धशतक है, बल्कि आईपीएल का भी सबसे तेज अर्धशतक है। 2014 में डेविड मिलर ने सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मिलर ने भी 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। 20 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले स्टोइनिस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जबकि मैक्सवेल दो बार 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।

धोनी ने बताया क्यों बैटिंग ऑर्डर में इतना नीचे आए –
धोनी इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 17 गेंद पर 29 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के बाद से धोनी की इस बाद को लेकर आलोचना हो रही थी कि वो बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर क्यों नहीं आए। धोनी ने मैच के बाद इस बात का जवाब किया कि आखिर क्यों वो बैटिंग ऑर्डर में इतना नीचे आए। बल्लेबाजी ऑर्डर में पहले नहीं आने को लेकर धोनी ने कहा, ‘मैंने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की है, 14 दिन के क्वारंटाइन भी हुए। इसके अलावा मैं अलग चीजें ट्राय करना चाहता था, सैम को मौका देना चाहता था। अभी मौका है अलग-अलग चीजें ट्राय करने का, अगर यह काम नहीं करती हैं, तो आप वापस अपने मजबूत पक्ष पर जा सकते हैं। फैफ डु प्लेसी ने शानदार बल्लेबाजी की।’

संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने खेली दमदार पारी –
बतौर सलामी बल्लेबाजी स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में 69 रन बनाए। उन्होंने पारी में 4 चौके और 4 छक्के जमाए। उन्हें सैम कुरेन ने अपना शिकार बनाया। वह डीप मिडविकेट पर कैच आउट हुए। उनका विकेट 178 के कुल स्कोर पर गिरा।

राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट संजू सैमसन के तौर पर गिरा। सैमसन ने लाजवाब तूफानी पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों में 74 रन बना डाले। उन्होंने अपनी पारी में 9 दमदार छक्के और 1 चौका जड़ा। उनकी ताबड़तोड़ पारी पर लुंगी एनगिडी ने विराम लगाया। एनगिडी ने सैमसन को 12वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपक चाहर के हाथों लपकवाया। उनका विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा।

फाफ डुप्लेसिस की पारी गयी बेकार –
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन फाफ डुप्लेसिस ने बनाए। उन्होंने 37 गेंदों में 1 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 72 रन की पारी खेली। वह चेन्नई की ओर से छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टंप आउट कराया। उनका विकेट 179 के कुल स्कोर पर गिरा। राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने तीन अहम बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर, टॉम करन और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट झटका।

The post IPL 2020 : संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने खेली दमदार पारी, चेन्नई सुपर किंग्स को हराया appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
164