सीरो Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/सीरो/ Local News Tue, 29 Sep 2020 13:18:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png सीरो Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/सीरो/ 32 32 184620393 ICMR सीरो सर्वे ने बताया कहां है कोरोना का ज्यादा खतरा? https://hindi.bignews.co/2020/09/29/icmr-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%b9/ Tue, 29 Sep 2020 13:18:40 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=516 नई दिल्ली : देश में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि 26 दिन बाद ही सही मौत की संख्या में कमी आई है। जो की राहत की बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 …

The post ICMR सीरो सर्वे ने बताया कहां है कोरोना का ज्यादा खतरा? appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली :

देश में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि 26 दिन बाद ही सही मौत की संख्या में कमी आई है। जो की राहत की बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 70,589 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 61,45,292 पर पहुंच गई है।

इस बीच आईसीएमआर सीरो सर्वे में कहा गया है कि 10 साल और इससे अधिक आयु के 15 व्यक्तियों में से एक को अगस्त 2020 तक सार्स-सीओवी2 की चपेट में आने का अनुमान है। आईसीएमआर सीरो सर्वे के मुताबिक, 17 अगस्त से 22 सितम्बर तक 29,082 लोगों के बीच सर्वे किया गया, 6.6 प्रतिशत में सार्स-सीओवी2 के पिछले खतरे के लक्षण दिखाई दिये।

क्या कहता है सर्वे –
आईसीएमआर सीरो सर्वे में बताया गया है कि शहरी मलिन बस्तियों (15.6 प्रतिशत), गैर-मलिन बस्तियों (8.2 प्रतिशत) क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों (4.4 प्रतिशत) की तुलना में सार्स-सीओवी2 का प्रसार अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आईसीएमआर द्वारा दूसरा सीरो सर्वे काफी आबादी को अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित होने संभावना दर्शाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 के 4,453 मामले हैं और मौत के 70 मामले हैं, जो दुनिया में सबसे कम है।

The post ICMR सीरो सर्वे ने बताया कहां है कोरोना का ज्यादा खतरा? appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
516