adelaide test live updates Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/adelaide-test-live-updates/ Local News Mon, 21 Dec 2020 05:51:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png adelaide test live updates Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/adelaide-test-live-updates/ 32 32 184620393 शमी को लगी गंभीर चोटिल! हाथ उठाना भी हुआ मुश्किल https://hindi.bignews.co/2020/12/19/%e0%a4%b6%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a5/ Sat, 19 Dec 2020 08:50:36 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=4401 सिडनी – टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई है। इस मैच से पहले तक इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 42 रन था लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में इंडिया सिर्फ 36 रन ही बना पाई। जोश हेजलवुड और पैट …

The post शमी को लगी गंभीर चोटिल! हाथ उठाना भी हुआ मुश्किल appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
सिडनी – टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई है। इस मैच से पहले तक इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 42 रन था लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में इंडिया सिर्फ 36 रन ही बना पाई। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की कहर बरपाती गेंदों के सामने भारतीय बल्‍लेबाजों ने शनिवार को डे/नाइट टेस्‍ट के तीसरे दिन सरेंडर कर दिया। भारत की दूसरी पारी 36/9 के स्‍कोर पर घोषित की गई। मोहम्‍मद शमी चोटिल हो गए, जिसके कारण वह रिटायर्ड हर्ट हुए।

अब ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया। एडिलेड में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया। दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई। भारत के लिए मुश्किल की बात यह रही कि बल्लेबाजी करते समय टीम के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए. भारत चाहेगा कि उनकी चोट गंभीर न हो, अगर ऐसा होता है तो भारत की मुश्किलें बढ़ना तय है। 21वां ओवर करने पैट कमिंस की दूसरी गेंद मोहम्मद शमी के दाएं हाथ की कोहनी में लगी और वह काफी दर्द में दिखे थे।

फीजियो ने मैदान पर आकर शमी को फर्स्ट एड दिया और बातचीत की। इसके बाद शमी रिटायर हर्ट हुए टीम की पारी वहीं खत्म हो गई। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि फिलहाल शमी की इंजरी पर स्थिति साफ नहीं है। उन्हें स्कैन कराने के लिए ले जाया गया है और शाम तक ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। कोहली ने बताया कि शमी काफी दर्द में थे और वह अपना हाथ ऊपर भी नहीं उठा पा रहे थे। शमी की चोट अगर गंभीर होती है और वह टीम से बाहर होते हैं यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा।

The post शमी को लगी गंभीर चोटिल! हाथ उठाना भी हुआ मुश्किल appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
4401
Team India के नाम अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑ स्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रन https://hindi.bignews.co/2020/12/19/team-india-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%a8/ Sat, 19 Dec 2020 06:37:46 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=4392 [titleTeam India के नाम अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रन] सिडनी – टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई है। इस मैच से पहले तक इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 42 रन था लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे …

The post Team India के नाम अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑ स्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रन appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
[titleTeam India के नाम अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रन]
सिडनी – टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई है। इस मैच से पहले तक इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 42 रन था लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में इंडिया सिर्फ 36 रन ही बना पाई। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की कहर बरपाती गेंदों के सामने भारतीय बल्‍लेबाजों ने शनिवार को डे/नाइट टेस्‍ट के तीसरे दिन सरेंडर कर दिया। भारत की दूसरी पारी 36/9 के स्‍कोर पर घोषित की गई। मोहम्‍मद शमी चोटिल हो गए, जिसके कारण वह रिटायर्ड हर्ट हुए।

ऑस्ट्रेलिया ने 90 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। वेड 14 रन बनाकर खेल रहे हैं और वह तीन चौके जड़ चुके हैं। जो बर्न्स ने अभी अपना खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब सिर्फ 75 रन की जरूरत है। उमेश यादव ने तीन ओवर गेंदबाजी की, जबकि बुमराह ने दो ओवर।

विकेट पतन –
1-7 पृथ्‍वी शॉ (4), 3.1 ओवर

2-15 जसप्रीत बुमराह (2), 7.6 ओवर

3-15 चेतेश्‍वर पुजारा (0), 11.2 ओवर

4-15 मयंक अग्रवाल (9), 12.1 ओवर

5-15 अजिंक्‍य रहाणे (0), 12.5 ओवर

6-19 विराट कोहली (4), 13.4 ओवर

7-26 रिद्धिमान साहा (4), 18.4 ओवर

8-26 रविचंद्रन अश्विन (0), 18.5 ओवर

9-31 हनुमा विहारी (8), 20.1 ओवर

9-36* मोहम्‍मद शमी, रिटायर्ड हर्ट

The post Team India के नाम अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑ स्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रन appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
4392