appost-in Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/appost-in/ Local News Mon, 28 Dec 2020 13:35:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png appost-in Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/appost-in/ 32 32 184620393 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, डाक विभाग में निकली 4269 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती https://hindi.bignews.co/2020/12/28/10%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80/ Mon, 28 Dec 2020 12:48:39 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=4890 नई दिल्ली – 10वीं पास के लिए नौकरी निकली है। डाक विभाग द्वारा देश भर में पोस्टल सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक की रिक्तियों के लिए भर्ती निकली है। विभाग द्वारा इस समय कर्नाटक और गुजरात पोस्टल सर्किल में स्थित विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की कुल 4269 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी …

The post 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, डाक विभाग में निकली 4269 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – 10वीं पास के लिए नौकरी निकली है। डाक विभाग द्वारा देश भर में पोस्टल सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक की रिक्तियों के लिए भर्ती निकली है। विभाग द्वारा इस समय कर्नाटक और गुजरात पोस्टल सर्किल में स्थित विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की कुल 4269 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है।

इनमें से कर्नाटक सर्किल में 2443 वेकेंसी और गुजरात सर्किल के लिए 1826 रिक्तियां घोषित की गयी है। दोनो ही सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2020 से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार ऑफिसियल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल, appost.in के माध्यम से 20 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता –
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा (हाई स्कूल या सेकेंड्री) उत्तीर्ण निर्धारित की गयी है। साथ ही, उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित राज्य की स्थानीय भाषा को 10वीं के स्तर तक पढ़ा होना चाहिए।

गुजरात सर्किल के लिए स्थानीय भाषा गुजराती और कर्नाटक के लिए कन्नड़ है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 21 दिसंबर 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया –
आवेदन प्रक्रिया के तीन चरण है। पहले चरण में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद दूसरे चरण में आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। इसके बाद तीसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

कैसे होगा चयन –
गुजरात और कर्नाटक डाक सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा। 10वीं से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का अधिमान (वेटेज) नहीं दिया जागा।

The post 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, डाक विभाग में निकली 4269 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
4890