bank close Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/bank-close/ Local News Wed, 10 Feb 2021 04:22:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png bank close Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/bank-close/ 32 32 184620393 Bank Strike : दो दिनों की बैंक हड़ताल, 4 दिन तक बैंक रहेंगे बैंक https://hindi.bignews.co/2021/02/10/bank-strike-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-4/ Wed, 10 Feb 2021 02:57:30 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=7744 नई दिल्ली – बैंक यूनियंस ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक यूनियन ने मार्च में दो दिवसीय बंद का आवाहन किया है। बैंकों की इस दो दिनों की हड़ताल के साथ लगतार 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। दरसअल केंद्र सरकार ने बजट में दो और सरकारी बैंकों …

The post Bank Strike : दो दिनों की बैंक हड़ताल, 4 दिन तक बैंक रहेंगे बैंक appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – बैंक यूनियंस ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक यूनियन ने मार्च में दो दिवसीय बंद का आवाहन किया है। बैंकों की इस दो दिनों की हड़ताल के साथ लगतार 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। दरसअल केंद्र सरकार ने बजट में दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इस बात की घोषणा की जल्द ही दो और सरकारी बैंकों का निजीकरण करेगी।

बैंकों के निजीकरण के ऐलान क बाद अब बैंक यूनियंस की नाराजगी सामने आ रही है। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसएिशन (AIBEA) ने बैंकों के निजीकरण के विरोध में नराजगी जताते हुए दो दिनों की हड़ताल क आवहन किया है। एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम न कह कि यूएफबीयू (UFBU) की मंगलवार को हुई बैठक में बैंकों की हड़ताल का फैसला किया गय है।

15 और 16 मार्च को बैंकों की हड़ताल बुलाई गई है। अगर बैंकों की ये हड़ताल हुई तो यूएफबीयू के सदस्य बैंक इसमें शामिल होंगे। दरअसल यूएफबीयू में 9 कर्मचारी यूनियन शामिल हैं, जिसमें ऑल इंडिया एंप्लाईज एसोसिशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडेरेशन, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक एंप्लाईज, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिशन, बैंक एंप्लाईज कंफेडरेशन ऑफ इंडिया समेत 9 यूनियन शामिल हैं। 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है और बैंकों की छुट्टी होगी। वहीं 14 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 15 मर्च और 16 मार्च को हड़ताल बुलाया गया है।

The post Bank Strike : दो दिनों की बैंक हड़ताल, 4 दिन तक बैंक रहेंगे बैंक appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
7744