boycott tandav Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/boycott-tandav/ Local News Wed, 20 Jan 2021 11:58:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png boycott tandav Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/boycott-tandav/ 32 32 184620393 Tandav विवाद के बीच सैफ अली खान और सारा जेन का लिप लॉक Video वायरल https://hindi.bignews.co/2021/01/20/tandav-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a-%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%ab-%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%94/ Wed, 20 Jan 2021 10:34:57 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=6172 मुंबई – बॉलीवुड के बड़े कलाकारों को लेकर बनाई गई चर्चित वेबसीरीज ‘तांडव’ विवादों में आ गई है। मामला इतना बढ़ गया है कि केंद्र सरकार को भी दखल देना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश में भी शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म के साथ ही अमेजन नेटवर्क का बहिष्कार करने की अपील …

The post Tandav विवाद के बीच सैफ अली खान और सारा जेन का लिप लॉक Video वायरल appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
मुंबई – बॉलीवुड के बड़े कलाकारों को लेकर बनाई गई चर्चित वेबसीरीज ‘तांडव’ विवादों में आ गई है। मामला इतना बढ़ गया है कि केंद्र सरकार को भी दखल देना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश में भी शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म के साथ ही अमेजन नेटवर्क का बहिष्कार करने की अपील की है। साथ ही इसके खिलाफ जन अभियान चलाने का भी ऐलान किया है। सारंग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा है।

इस वेब फिल्म में मुख्य भूमिका में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, ज़ीशान अय्यूब, सारा जेन डायस जैसे कई मंजे हुए कलाकार हैं। सारा जेन ने सैफ की पत्नी का किरदार निभाया है। एक इंटरव्यू में सारा ने वेब सीरीज को लेकर कई मजेदार बातें बताईं। सारा ने कहा कि अगर हम बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो अभिषेक बच्चन अपने नेता साबित हो सकते हैं। बता दें, तांडव पर हुई कंट्रोवर्सी की बीच सारा और सैफ का हॉट बेडरूम वायरल हो रहा है जिसमें वो लिप लॉक करती हुईं नज़र आ रही हैं। आयशा के रोल में सारा के काम को लोगों ने पसंद तो किया है मगर ‘तांडव’ को मिली जुली ही प्रतिक्रिया मिली है।

The post Tandav विवाद के बीच सैफ अली खान और सारा जेन का लिप लॉक Video वायरल appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
6172
तांडव विवाद में घिरा अमेजॉन, सामान न खरीदने की अपील, Boycott Amazon https://hindi.bignews.co/2021/01/18/%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b5-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9c/ Mon, 18 Jan 2021 10:28:05 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=5956 मुंबई – अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। इस सीरीज को लेकर अब बवाल मच गया है। बीजेपी के नेता राम कदम ने भी वेब सीरीज को बॉयकॉट करने …

The post तांडव विवाद में घिरा अमेजॉन, सामान न खरीदने की अपील, Boycott Amazon appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
मुंबई – अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। इस सीरीज को लेकर अब बवाल मच गया है। बीजेपी के नेता राम कदम ने भी वेब सीरीज को बॉयकॉट करने की मांग की है। ट्विटर पर #BanTandavNow ट्रेंड कर रहा है।

इधर लखनऊ के हतरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया के कंटेंट प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके तहत सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कष्ण मेहरा व लेखक गौरव सोलंकी का नाम एफआईआर में लिखा गया है। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने भी अमेजन प्राइम इंडिया से पूरे विवाद को लेकर जवाब तलब किया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज तांडव के निर्माता निर्देशक और कलाकार के खिलाफ लिखित शिकायत की है। अब उन्होंने अमेजॉन को बॉयकॉट करने उसके प्रोडक्ट ना खरीदने की मांग की है। राम कदम ने ट्वीट करके कहा- सभी देशवासियों तथा विश्वभर के हिन्दूभाईयों #Amazon के products खरीदना तुरंत बंद करें। उनका prime video का app delete करे, जब तक वे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए विवादित #तांडव वेब सीरीज को अपने पोर्टल से नहीं हटाते। अब रण होगा। आस्था का मज़ाक उड़ाने वालों को कठोर दंड मिलेगा।

राम कदम ने यह भी कहा कि हिंदू देवी देवताओं का मजाक अगर फिल्म में उड़ाया जाएगा तो ऐसे लोगों को जूते मारे जाएंग वेब सीरीज पर भी फिल्मों की तरह सेंसरशिप जैसी व्यवस्था की जाए इसके लिए राम कदम प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर मांग करेंगे।

The post तांडव विवाद में घिरा अमेजॉन, सामान न खरीदने की अपील, Boycott Amazon appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
5956