commander level talks Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/commander-level-talks/ Local News Fri, 06 Nov 2020 10:35:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png commander level talks Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/commander-level-talks/ 32 32 184620393 भारत-चीन : चुशुल में आठवें दौर की कमांडर स्तर वार्ता शुरू https://hindi.bignews.co/2020/11/06/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%9a%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%a0%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6/ Fri, 06 Nov 2020 05:53:45 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=2506 नई दिल्ली – मौजूदा समय में भारत-चीन के बीच भारी तनाव है। दोनों देशों के बीच कई बार बातचीत भी हो चुकी है। लेकिन, इसका अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इस बीच आज एक बार फिर भारत और चीन के बीच बातचीत शुरू है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच कॉर्प्स कमांडर …

The post भारत-चीन : चुशुल में आठवें दौर की कमांडर स्तर वार्ता शुरू appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

मौजूदा समय में भारत-चीन के बीच भारी तनाव है। दोनों देशों के बीच कई बार बातचीत भी हो चुकी है। लेकिन, इसका अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इस बीच आज एक बार फिर भारत और चीन के बीच बातचीत शुरू है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच कॉर्प्स कमांडर स्तर की आठवीं वार्ता शुरू हो गई है।

सीडीएस रावत ने चीन को कड़ा संदेश –
वार्ता के बीच देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पड़ोसी देश चीन क कड़ा संदेश दिया है। उन्होंन कहा कि हमें एलएसी पर किसी भी तरह का बदलाव मंजूर नहीं है। आठवें दौर की वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन कर रहे हैं, जिन्हें हाल ही में लेह की 14वीं कोर का कमांडर नियुक्त किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सैन्य वार्ता पूर्वी लद्दाख के चुशुल में आयोजित हो रही है।

सुबह साढ़े नौ बजे से बैठक शुरू –
भारत आज के बातचीत में पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले सभी स्थानों से चीनी सैनिकों की पूर्ण वापसी पर जोर देगी। बैठक शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय क्षेत्र की तरफ चुशूल में शुरू हुई है।

दोनों तरह से मौजूद है भारी सैनिक –
पूर्वी लद्दाख में भारत के लगभग 50,000 सैनिक किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्वतीय ऊंचाइयों पर तैनात हैं। यहां काफी ठंड होती है। अधिकारियों के अनुसार चीनी सेना ने भी लगभग 50,000 सैनिक तैनात कर रखे हैं। भारत कहता रहा है कि सैनिकों को हटाने और तनाव कम करने की जिम्मेदारी चीन की है।

The post भारत-चीन : चुशुल में आठवें दौर की कमांडर स्तर वार्ता शुरू appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
2506