ddc election in jammu and kashmir Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/ddc-election-in-jammu-and-kashmir/ Local News Wed, 23 Dec 2020 09:01:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png ddc election in jammu and kashmir Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/ddc-election-in-jammu-and-kashmir/ 32 32 184620393 DDC Chunav : 74 सीटों के साथ बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, घाटी में पहली बार बनाया अपना दबदबा https://hindi.bignews.co/2020/12/23/ddc-chunav-74-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%80/ Wed, 23 Dec 2020 02:32:57 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=4601 श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 280 सीटों पर हुए चुनाव की गिनती जारी है। इस दौरान 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है। गिनती कल सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गयी थी। अब तक कुल 280 सीटों में से अभी तक 273 के परिणाम सामने आ चुके हैं। …

The post DDC Chunav : 74 सीटों के साथ बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, घाटी में पहली बार बनाया अपना दबदबा appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 280 सीटों पर हुए चुनाव की गिनती जारी है। इस दौरान 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है। गिनती कल सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गयी थी। अब तक कुल 280 सीटों में से अभी तक 273 के परिणाम सामने आ चुके हैं। फारुख अब्दुल्ला की अगुवाई वाले गुपकार गठबंधन ने 140 सीटें जीत ली हैं। वहीं अभी तक की गिनती में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभरी है। बीजेपी के खाते में अभी तक 74 सीटें आई हैं।

इसके अलावा निर्दलियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। निर्दलियों के खाते में अभी तक 49 सीटें आई हैं। कांग्रेस को 25 सीटें मिली हैं वहीं अपनी पार्टी भी 12 सीटें जीतने में कबयाब रही। बता दे की बीजेपी का प्रदर्शन कश्मीर घाटी के मुकाबले जम्मू क्षेत्र में ज्यादा अच्छा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कश्मीर घाटी में पीडीपी और नेकां के खिलाफ बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी को घाटी में तीन सीटें मिली हैं।

डीडीसी चुनाव में अभी तक के नतीजे –
BJP 74
J&K NC 66
Independent 49
J&K PDP 26
INC 25
JKAP 12
JKPC 8
CPI (M) 5
JKPM 3
PDF 2
JKNPP 2
BSP 1

The post DDC Chunav : 74 सीटों के साथ बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, घाटी में पहली बार बनाया अपना दबदबा appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
4601
श्रीनगर में BJP उम्मीदवार की जीत, कश्मीर घाटी में पहली बार खिला कमल https://hindi.bignews.co/2020/12/22/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-bjp-%e0%a4%89%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a6%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80/ Tue, 22 Dec 2020 09:33:47 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=4559 श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 280 सीटों पर हुए चुनाव की गिनती आज हो रही है। यानि की आज 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। गिनती आज सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गयी है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यहां पहली बार वोटिंग हुई है। …

The post श्रीनगर में BJP उम्मीदवार की जीत, कश्मीर घाटी में पहली बार खिला कमल appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 280 सीटों पर हुए चुनाव की गिनती आज हो रही है। यानि की आज 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। गिनती आज सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गयी है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यहां पहली बार वोटिंग हुई है। जिसमें बड़ी संख्या में वोटरों ने हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग किया।

डीडीसी चुनाव में बीजेपी की टक्कर कांग्रेस और पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन के साथ हैं। वैसे तो जीत की हुंकार सभी पार्टियां भर रही हैं। लेकिन, वोटों की काउंटिंग पूरी होने के बाद ही साफ हो पायेगा कि जनता ने किस दल पर अपना भरोसा जताया है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। कश्मीर घाटी में कुछ सीटों पर कमल खिलता दिख रहा है। वादी में बीजेपी दो सीटें जीत चुकी है।

हालांकि शुरुआती रूझान में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बना गुपकर घोषणा पत्र गठबंधन (पीएजीडी) भाजपा से आगे दिख रहा है। श्रीनगर के बलहामा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार एजाज हुसैन ने जीत दर्ज की है। कश्मीर के तुलैल सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। श्रीनगर में बलहामा सीट से जीते बीजेपी के उम्मीदवार एजाज भारतीय जनता युवा मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी ने एजाज हुसैन की जीत के साथ कश्मीर घाटी में खाता खोल लिया है। हम घाटी में कई और सीटों पर आगे चल रहे हैं। यह दिखाता है कि कश्मीर घाटी के लोग विकास चाहते हैं।

The post श्रीनगर में BJP उम्मीदवार की जीत, कश्मीर घाटी में पहली बार खिला कमल appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
4559
DDC Chunav : वोटों की गिनती आज, कमल या गुपकार, किसकी होगी जीत https://hindi.bignews.co/2020/12/22/ddc-chunav-%e0%a4%b5%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%b2-%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%97/ Tue, 22 Dec 2020 04:05:01 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=4550 श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 280 सीटों पर हुए चुनाव की गिनती आज शुरू हो गयी है। यानि की आज 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। गिनती आज सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गयी है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यहां पहली बार वोटिंग हुई …

The post DDC Chunav : वोटों की गिनती आज, कमल या गुपकार, किसकी होगी जीत appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 280 सीटों पर हुए चुनाव की गिनती आज शुरू हो गयी है। यानि की आज 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। गिनती आज सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गयी है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यहां पहली बार वोटिंग हुई है। जिसमें बड़ी संख्या में वोटरों ने हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग किया।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है और मंगलवार को मतगणना केंद्रों पर 30 लाख से अधिक मतों की गणना की जाएगी। डीडीसी चुनाव में बीजेपी की टक्कर कांग्रेस और पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन के साथ हैं। वैसे तो जीत की हुंकार सभी पार्टियां भर रही हैं। लेकिन, वोटों की काउंटिंग पूरी होने के बाद ही साफ हो पायेगा कि जनता ने किस दल पर अपना भरोसा जताया है।

इधर चुनाव आयोग ने कहा है कि डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना प्रक्रिया के प्रभारी होंगे। पारदर्शिता बनाये रखना सुनिश्चित करने के वास्ते पूरी मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर में कम से कम 20 नेता हिरासत में –
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कम से कम 20 राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया। इसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के भी तीन वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं। पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी नेताओं को हिरासत में लिए जाने को ‘गुंडा राज’ बताते हुए भाजपा पर ‘परिणामों के साथ छेड़छाड़ करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने 20 नेताओं को एहतियात के तौर पर दिन में हिरासत में लिया है, जिनमें पीडीपी के सरताज मदनी, मंसूर हुसैन और नईम अख्तर शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के अन्य जिलों में भी मुख्यधारा के नेताओं के खिलाफ ऐसे ही कदम उठाए जा रहे हैं।

The post DDC Chunav : वोटों की गिनती आज, कमल या गुपकार, किसकी होगी जीत appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
4550