dhawan Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/dhawan/ Local News Wed, 11 Nov 2020 11:25:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png dhawan Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/dhawan/ 32 32 184620393 IPL 2020 : फाइनल जीतने के बाद मुंबई इंडियंस को मिले इतने करोड़ रुपए, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड https://hindi.bignews.co/2020/11/11/ipl-2020-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%88/ Wed, 11 Nov 2020 04:46:05 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=2802 दुबई – आईपीएल 2020 का कल फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर फाइनल जीत लिया। आईपीएल में अब तक मुंबई ने 5 बाद फाइनल जीता है। जिसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा, पूरी टीम और मैनेजमेंट को जाता है। इनके सपोर्ट और प्रदर्शन …

The post IPL 2020 : फाइनल जीतने के बाद मुंबई इंडियंस को मिले इतने करोड़ रुपए, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
दुबई – आईपीएल 2020 का कल फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर फाइनल जीत लिया। आईपीएल में अब तक मुंबई ने 5 बाद फाइनल जीता है। जिसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा, पूरी टीम और मैनेजमेंट को जाता है। इनके सपोर्ट और प्रदर्शन से ही ये मुमकिन हो सका।

आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल के बाद इनामों की बारिश हुई। चैम्पियन मुंबई इंडियंस को फाइनल जीतने के बाद 20 करोड़ रुपये मिले। जबकि फाइनल में हारी दिल्ली कैपिटल्स को 12.5 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली।

आईपीएल 2020 किसे मिला क्या इनाम –
औरेंज कैप – केएल राहुल को औरेंज कैप मिली। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन धमाकेदार खेल दिखाते हुए 14 मैचों में 670 रन बनाए। इस दौरान राहुल ने 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े। उन्हें 10 लाख रुपए के ईनाम से नवाजा गया।

पर्पल कैप – रबाडा ने नाम रही पर्पल कैप। कगिसो रबाडा ने 17 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 30 विकेट चटकाए। उन्हें 10 लाख रुपए मिले।

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट – देवदत्त पडिकल को मिला ये अवार्ड। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल 15 मैचों में 5 अर्धशतक की मदद से 473 रन बनाए। उन्हें 10 लाख रुपए मिले।

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर – इस अवार्ड को जोफ्रा आर्चर ने अपने नाम किये। राजस्थान रॉयल्स के पेसर जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन 14 मैच में 20 विकेट झटक कर सबसे अधिक 305 एमवीपी अंक हासिल करते हुए 10 लाख रुपए का ईनाम जीता।

लूजिंग क्वॉलिफायर – सनराइजर्स हैदराबाद, इनाम – 8.75 करोड़।

लूजिंग क्वॉलिफायर – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, इनाम – 8.75 करोड़

गेम चेंजर ऑफ द सीजन – केएल राहुल, इनाम – 10 लाख

सुपरस्ट्राइकर ऑफ द सीजन – कायरन पोलार्ड, इनाम – 10 लाख

सबसे ज्यादा सिक्स – ईशान किशन, इनाम – 10 लाख

पावरप्लेयर ऑफ द सीजन – ट्रेंट बोल्ट, इनाम – 10 लाख

The post IPL 2020 : फाइनल जीतने के बाद मुंबई इंडियंस को मिले इतने करोड़ रुपए, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
2802
IPL 2020 : एक भी मैच खेले बिना 'इन' खिलाड़ियों को मिले करोड़ों रुपए https://hindi.bignews.co/2020/11/11/ipl-2020-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%bf/ Wed, 11 Nov 2020 02:49:49 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=2799 दुबई – आईपीएल 2020 का कल फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर फाइनल जीत लिया। आईपीएल में अब तक मुंबई ने 5 बाद फाइनल जीता है। जिसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा, पूरी टीम और मैनेजमेंट को जाता है। इनके सपोर्ट और प्रदर्शन …

The post IPL 2020 : एक भी मैच खेले बिना 'इन' खिलाड़ियों को मिले करोड़ों रुपए appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
दुबई –

आईपीएल 2020 का कल फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर फाइनल जीत लिया। आईपीएल में अब तक मुंबई ने 5 बाद फाइनल जीता है। जिसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा, पूरी टीम और मैनेजमेंट को जाता है। इनके सपोर्ट और प्रदर्शन से ही ये मुमकिन हो सका। इस बीच कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेली हो। वह बस बेंच पर ही बैठे रहे।

इस लिस्ट में कई विदेशी खिलाड़ी शामिल है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर क्रिस लिन के अलावा नेपाल के संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, मिशेल मैकक्लेनेगन, ओसाने थॉमस, बिली स्टेनलेक समेत कुल 10 विदेशी क्रिकेटर जिन्होंने इस सीजन एक भी मैच न खेले हो।

वो 10 विदेशी खिलाड़ी –
क्रिस लिन – पिछले दो आईपीएल में 135 की स्ट्राइक रेट से 896 रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस की ओर से दो करोड़ रुपये में खरीदे गए ओपनर लिन को बेंच
पर बिठाए रखा।

संदीप लामिछाने – पिछले आईपीएल में अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से शेन वार्न की वाहवाही लूटने वाले नेपाली लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक मैच भी खेलने को नहीं मिला।

कीमो पॉल – इसी तरह दिल्ली के ही वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीमो पॉल ने पिछले आईपीएल में आठ मैचों में नौ विकेट लिए थे। लेकिन 50 लाख में खरीदे गए पॉल यहां एक मैच भी नहीं खेल सके।

शेरफान रदरफोर्ड – वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफान रदरफोर्ड भी इस आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल सके।

मिचेल मैकक्लेनेगन – न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैकक्लेनेगन मुंबई ने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिए।

फैबिएन एलन और बिली स्टेनलेक – सनराइजर्स हैदराबाद ने 50-50 लाख रुपये में खरीदे गए वेस्टइंडीज के स्पिनर फैबिएन एलन और ऑस्ट्रेलियाई खब्बू मध्यम तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक को एक भी मैच नहीं खिलाया।

ओसाने थॉमस – राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओसाने थॉमस को एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन उन्हें उनका आईपीएल का पहला मैच नहीं खिलाया।

टिम सीफर्ट – केकेआर ने न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट को अली खान के चोटिल होने पर 50 लाख में ले तो लिया, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खेलाया गया।

हारडस विलजोन – किंग्स इलेवन ने पिछले आईपीएल में छह मैचों में सात विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज हारडस विलजोन को कोई मैच नहीं खिलाया। विलजोन को 75 लाख में खरीदा गया था।

– बता दें कि सीएसके और आरसीबी दो टीमें ऐसी रहीं जिन्होंने अपने सभी विदेशी क्रिकेटरों को खिलाया।

The post IPL 2020 : एक भी मैच खेले बिना 'इन' खिलाड़ियों को मिले करोड़ों रुपए appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
2799
MI Vs DC Final : थोड़ी देर बाद शुरू होगा फाइनल मैच, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI https://hindi.bignews.co/2020/11/10/mi-vs-dc-final-%e0%a4%a5%e0%a5%8b%e0%a5%9c%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%ab/ Tue, 10 Nov 2020 12:21:21 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=2779 दुबई – अब से करीब 2 घंटे बाद आईपीएल 2020 का फाइनल मैच खेला जायेगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। मुंबई इंडियंस के पास फाइनल खेलने और जीतने का तजुर्बा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के इतिहास में पहली बार आईपीएल फाइनल खेलेगी। इसलिए दिल्ली पर दबाब हो सकता है। हालांकि मुंबई को हारने …

The post MI Vs DC Final : थोड़ी देर बाद शुरू होगा फाइनल मैच, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
दुबई –

अब से करीब 2 घंटे बाद आईपीएल 2020 का फाइनल मैच खेला जायेगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। मुंबई इंडियंस के पास फाइनल खेलने और जीतने का तजुर्बा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के इतिहास में पहली बार आईपीएल फाइनल खेलेगी। इसलिए दिल्ली पर दबाब हो सकता है। हालांकि मुंबई को हारने और फाइनल जीतने के लिए दिल्ली की टीम को खुलकर मैच खेलने की जरुरत है।

कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI –

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI : शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, श्रेयस अय्यर, शिमरॉन हेटमेयर, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, प्रवीण दुबे।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI : क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, नाथन कुल्टरनाईल, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह।

The post MI Vs DC Final : थोड़ी देर बाद शुरू होगा फाइनल मैच, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
2779
MI vs DC IPL 2020 Final : मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स, जानें किसमें कितना है दम… https://hindi.bignews.co/2020/11/10/mi-vs-dc-ipl-2020-final-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%88-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%b8-vs-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80/ Tue, 10 Nov 2020 02:44:29 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=2738 दुबई – आईपीएल 2020 में जिसका सबको इंतजार था वो दिन आ गया। जी हां, आज आईपीएल 2020 का फाइनल खेला जायेगा। यह मैच चार बार की गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा। दिल्ली के पास आज सुनहरा मौका है ये ख़िताब जीतकर इतिहास रचने का। दिल्ली की इस बार …

The post MI vs DC IPL 2020 Final : मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स, जानें किसमें कितना है दम… appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
दुबई –

आईपीएल 2020 में जिसका सबको इंतजार था वो दिन आ गया। जी हां, आज आईपीएल 2020 का फाइनल खेला जायेगा। यह मैच चार बार की गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा। दिल्ली के पास आज सुनहरा मौका है ये ख़िताब जीतकर इतिहास रचने का। दिल्ली की इस बार टीम भी अच्छी है। पिछले मैच में दिल्ली को अच्छा ओपनिंग जोड़ी भी मिल गयी। हालांकि मुंबई इंडियंस को हराया किसी भी टीम के लिए उतना आसान नहीं होगा। मुंबई के पास मैच विनर खिलाड़ी भरे पड़े है। जिसमें हार्दिक पंड्या, पोलार्ड, ईशान किसन, सौरभ तिवारी, बुमराह और बोल्ट आदि खिलाड़ी मौजूद है।

दिल्ली की टीम फाइनल में पहली बार पहुंची है जिस वजह से उनपर पूरा पूरा दबाव होगा, लेकिन अगर वह आज मुंबई इंडियंस को मात देने में कामयाब रहती है तो आईपीएल में आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब ही दो ऐसी टीमें रह जाएगी जो खिताब से अभी तक वंचित रही है। इसके लिए दिल्ली को सामान्य खेल खेलना होगा बिना कोई प्रेशर लिए। तभी दिल्ली अच्छी क्रिकेट खेल सकेंगी।

क्या कहते दोनों टीम के आंकड़े –
इस सीजन से पहले यूएई में मुंबई इंडियंस के आंकड़ों को देखकर कहा जा रहा था कि यह टीम इस साल औसत प्रदर्शन ही दे पाएगी। मुंबई की इस सीजन में शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हुई, पहले ही मुकाबले में इस टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई को ऐसे ही चैंपियन टीम नहीं कहा जाता, इस हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए मुंबई ने जीत की ऐसी लय पकड़ी की वह अब फाइनल में पहुंच गई है। प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर्स में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी फॉर्म में है। बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक के साथ सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड धमाल मचा रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में बोल्ट और बुमराह का कोई जवाब नहीं।

बात करें दिल्ली कैपिटल्स की तो दिल्ली का आईपीएल 2020 का सफर बेहद ही उतार-चढ़ाव रहा है। पहले 9 में से 7 मुकाबले जीतकर जहां दिल्ली ने बिना किसी दिक्कत परेशानी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद दिखाई थी। वहीं अगले 4 मुकाबले हारकर उन्होंने खुद अपनी राह कठिन की थी। लेकिन जब अंतिम मैच में दिल्ली ने आरसीबी को हराया तो हर किसी को लगा कि दिल्ली लय वापस पकड़ चुकी है, लेकिन पहले क्वालीफायर में एक बार फिर उनका लचर प्रदर्शन जारी था। हालांकि क्वालीफायर 2 में उन्होंने तगड़ी वापसी करते हुए हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।

दिल्ली ने दूसरे क्वालीफायर में मॉर्कस स्टाइनिस से सालामी बल्लेबाजी करवाकर बड़ा बदलाव किया और उनका यह दाव काम भी किया। स्यॉइनिस को तेजी से रन बनाता देख गब्बर ने भी अपने रंग बदले और हैदराबाद के खिलाफ 78 रन जड़ दिए। गेंदबाजी में भी दिल्ली ने असरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली को अच्छा खेल खेलने की जरुरत है।

अब तक 27 मुकाबले खेल चुकी है दोनों टीमें –
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 बार मुंबई तो 12 बार दिल्ली की टीम बाजी मारने में सफल रही है।

टीमें –
दिल्ली कैपिटल की टीम – शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), शिमरोन हेटमेयर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, प्रवीण दुबे, हर्षल पटेल, पृथ्वी पटेल। सैम्स, मोहित शर्मा, एलेक्स कैरी, अवेश खान, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, तुषार देशपांडे, ललित यादव।

मुंबई इंडियंस की टीम – रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, सौरभ तिवारी, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, आदित्य तारे, मिशेल मैकक्लेनाघन, क्रिस लिन, जयंत यादव, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, मोहसिन खान, शेरफेन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय

The post MI vs DC IPL 2020 Final : मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स, जानें किसमें कितना है दम… appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
2738