hospitalized Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/hospitalized/ Local News Fri, 29 Jan 2021 10:50:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png hospitalized Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/hospitalized/ 32 32 184620393 BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती https://hindi.bignews.co/2021/01/27/bcci-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%b5-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac/ Wed, 27 Jan 2021 10:16:58 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=6647 कोलकाता – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की अचानक एक बार फिर तबीयत बिगड़ गयी है। जानकारी के मुताबिक, उनके सीने में एक बार फिर दर्द उठा है। जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जा गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एंजियोप्लास्टी किया गया था। अब …

The post BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
कोलकाता –

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की अचानक एक बार फिर तबीयत बिगड़ गयी है। जानकारी के मुताबिक, उनके सीने में एक बार फिर दर्द उठा है। जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जा गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एंजियोप्लास्टी किया गया था। अब उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ने पर वुडलैंड्स अस्पताल की डॉक्टर रूपाली बसु ने कहा कि दादा (सौरव गांगुली) को धमनियों में रुकावटों के लिए परीक्षण करवाना है।

बता दें कि गांगुली को इससे पहले इस महीने की शुरुआत में अपने घर पर जिम करने के दौरान सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल जांच के बाद पता चला कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उनकी धमनियों में तीन ब्लॉक पाए गए। बता दें कि 7 जनवरी को सौरव गांगुली को वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

सौरव गांगुली को भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है। गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले। सौरव गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर जोरदार आगाज किया था। उन्होंने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की।
बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। गांगुली ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी जीतना जानती थी।

The post BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
6647