india vs chaina Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/india-vs-chaina/ Local News Mon, 08 Feb 2021 04:39:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png india vs chaina Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/india-vs-chaina/ 32 32 184620393 आने वाले 10 दिनों में क्या करने जा रहा है चीन? राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना को तैयार रहने को कहा https://hindi.bignews.co/2021/02/08/%e0%a4%86%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-10-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0/ Mon, 08 Feb 2021 03:38:38 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=7556 बीजिंग – चीन में स्प्रिंग फेस्टिवल हॉलिडे शुरू हो रहा है। इस बीच जिनपिंग ने आगामी स्प्रिंग फेस्टिवल हॉलिडे के दौरान चीनी सेना को तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने यह तब कहा जब वे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) एयरफोर्स के एविएशन डिविजन का निरीक्षण कर रहे थे। चीनी सरकार के ग्लोबल टाइम्स अख़बार …

The post आने वाले 10 दिनों में क्या करने जा रहा है चीन? राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना को तैयार रहने को कहा appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
बीजिंग – चीन में स्प्रिंग फेस्टिवल हॉलिडे शुरू हो रहा है। इस बीच जिनपिंग ने आगामी स्प्रिंग फेस्टिवल हॉलिडे के दौरान चीनी सेना को तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने यह तब कहा जब वे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) एयरफोर्स के एविएशन डिविजन का निरीक्षण कर रहे थे। चीनी सरकार के ग्लोबल टाइम्स अख़बार ने अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि पीएलए के युद्धक विमानों ने स्प्रिंग फेस्टिवल से पहले ताइवान के द्वीप के आस-पास अपना अभ्यास जारी रखा है।

इसके अलावा झिंजियांग मिलिट्री कमांड के उच्च ऊंचाई वाले सीमा रक्षा सैनिकों को कई नए हथियार और उपकरण मिले हैं। जिनपिंग कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना सेंट्रल कमेटी के जनरल सेकरेट्री और सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने बीते गुरुवार को स्प्रिंग फेस्टिवल से पहले चीन के साउथवेस्ट गुइझोउ प्रांत में स्थित पीएलए एयरफोर्स के एविएशन डिविजन का दौरा किया और वहां के हालातों का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि पीएलए सैनिकों को स्प्रिंग फेस्टिवल की छुट्टियों के दौरान अपनी लड़ाकू तत्परता को बढ़ाना चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की खुशी और शांति की रक्षा करनी चाहिए। चीन में इस साल स्प्रिंग फेस्टिवल शुक्रवार को पड़ रहा है और गुरुवार से 17 फरवरी तक नेशनल हॉलिडे है। चीनी मिलिट्री एक्सपर्ट फू कियानशो ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि चीनी सेना के लिए प्रमुख छुट्टियों में अपनी लड़ाकू तत्परता को बढ़ाने के लिए यह सामान्य अभ्यास है।

‘ग्लोबल टाइम्स’ ने आगे कहा है कि पिछले साल 25 जनवरी, 2020 को स्प्रिंग फेस्टिवल के दौरान, यूएस नेवी ने यूएसएस मॉन्टगोमेरी के समुद्री जहाज को दक्षिण चीन सागर में नांशा द्वीपों के पास भेजा था, जिसके बाद पीएलए के सैनिकों और हवाई बलों द्वारा चेतावनी दी गई।

The post आने वाले 10 दिनों में क्या करने जा रहा है चीन? राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना को तैयार रहने को कहा appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
7556