loan Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/loan/ Local News Sat, 21 Nov 2020 06:30:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png loan Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/loan/ 32 32 184620393 दिसंबर में बदल जाएंगे Money Transfer के नियम https://hindi.bignews.co/2020/11/21/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-money-transfer-%e0%a4%95%e0%a5%87/ Sat, 21 Nov 2020 04:48:59 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=3280 नई दिल्ली – दिसंबर महीने में बैंक पैसों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। इस नए नियम के तहत अब आप 24 घंटे और 365 दिन रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट को 24x7x365 उपलब्ध करने …

The post दिसंबर में बदल जाएंगे Money Transfer के नियम appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

दिसंबर महीने में बैंक पैसों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। इस नए नियम के तहत अब आप 24 घंटे और 365 दिन रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट को 24x7x365 उपलब्ध करने का फैसला किया है। अब RTGS के माध्यम से चौबीसों घंटे मनी ट्रांसफर कर सकेंगे।

मौजूदा समय में RTGS सिस्टम महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होता है। पिछले साल दिसंबर में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सिस्टम को 24×7 मोड में लागू किया गया था। भारत के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्रों को विकसित करने और घरेलू, कॉरपोरेट संस्थानों को बड़े स्तर पर ऑनलाइन भुगतान की फ्लैक्सिबिटी उपलब्ध कराने हेतू यह फैसला लिया जा रहा है।

RTGS के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। यह बड़े ट्रांजेक्शंस में काम आता है। RTGS के जरिए 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है। इसे ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे भी बड़ी बात यह है कि ट्रांसफर करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होता है।

The post दिसंबर में बदल जाएंगे Money Transfer के नियम appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
3280
लोन मोरेटोरियम : 15 नवंबर तक नहीं लगेगा ब्‍याज पर ब्‍याज https://hindi.bignews.co/2020/10/14/loan-moratorium-interest-will-not-be-charged-till-15-november/ Wed, 14 Oct 2020 13:04:42 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=1255 नई दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट ने लोन मोरेटोरियम मामले पर आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए कहा कि मोरेटोरियम सुविधा का फायदा लेने वाले लोगों को 15 नवंबर 2020 तक ब्‍याज पर ब्‍याज नहीं देना होगा। साथ ही कहा कि 15 नवंबर तक किसी का लोन अकाउंट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) घोषित नहीं किया जा …

The post लोन मोरेटोरियम : 15 नवंबर तक नहीं लगेगा ब्‍याज पर ब्‍याज appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

सुप्रीम कोर्ट ने लोन मोरेटोरियम मामले पर आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए कहा कि मोरेटोरियम सुविधा का फायदा लेने वाले लोगों को 15 नवंबर 2020 तक ब्‍याज पर ब्‍याज नहीं देना होगा। साथ ही कहा कि 15 नवंबर तक किसी का लोन अकाउंट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) घोषित नहीं किया जा सकता क्‍योंकि हमने इस पर रोक लगा रही है।

कोर्ट ने केंद्र सरकार की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें उसने 2 करोड़ तक के ऋण पर ब्याज माफी पर फैसला लेने के लिए 1 महीने का समय मांगा था।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा –
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को ब्‍याज पर ब्‍याज माफी स्‍कीम को जल्‍द से जल्‍द लागू करना चाहिए। इसके लिए केंद्र को एक महीने का वक्त क्यों चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा कि अगर सरकार इस पर फैसला ले लेगी तो हम तुरंत आदेश पारित कर देंगे। इस पर सॉलीसीटर जनरल ने कहा कि सभी लोन अलग-अलग तरीके से दिए गए हैं। इसलिए सभी से अलग-अलग तरीके से निपटना होगा।

The post लोन मोरेटोरियम : 15 नवंबर तक नहीं लगेगा ब्‍याज पर ब्‍याज appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
1255