narendramodi Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/narendramodi/ Local News Wed, 21 Oct 2020 12:38:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png narendramodi Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/narendramodi/ 32 32 184620393 PM मोदी पर राहुल गांधी बोले – देश को संबोधित करते वक़्त चीन पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोले पीएम https://hindi.bignews.co/2020/10/21/pm-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a6/ Wed, 21 Oct 2020 12:38:52 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=1531 नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक बार फिर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से सुरक्षित रहने की बात कही। मोदी ने बताया कि कैसे भारत में भले ही लॉकडाउन नहीं है लेकिन, कोरोना अभी तक खत्म नहीं है। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि  जब तक दवाई …

The post PM मोदी पर राहुल गांधी बोले – देश को संबोधित करते वक़्त चीन पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोले पीएम appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक बार फिर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से सुरक्षित रहने की बात कही। मोदी ने बताया कि कैसे भारत में भले ही लॉकडाउन नहीं है लेकिन, कोरोना अभी तक खत्म नहीं है। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि  जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। यानि की अभी भी हमारे देश में कोरोना है और वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाया है।  

पीएम ने देश की जनता से अपील कर कहा कि उत्सव में भी कोरोना का ख्याल रखे। सामाजिक दुरी का पालन करे। साथ ही मास्क पहनना बिलकुल न भूले।  मोदी ने त्योहारों से पहले आम लोगों के लिए सावधानी की बात और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा सकती है। इस पर आज राहुल गांधी ने पीएम पर तंज कसा है।

दरअसल राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल ने मंगलवार शाम पीएम मोदी के देश के संबोधन को लेकर कहा कि वह चीन का नाम लेने से डर रहे हैं। राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री चीन का नाम नहीं ले रहे हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि देश के लोगों का ध्यान इस पर जाए कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। चीन ने हमारी 1200 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया है। पीएम के पास भारत माता की जमीन पर कहने के लिए एक भी शब्द क्यों नहीं है। 

The post PM मोदी पर राहुल गांधी बोले – देश को संबोधित करते वक़्त चीन पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोले पीएम appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
1531
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को करेंगे संबोधित https://hindi.bignews.co/2020/10/20/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6/ Tue, 20 Oct 2020 10:37:20 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=1473 नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देश के नाम संदेश देंगे। वह शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएम ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। साथ ही लोगों को जुड़ने की अपील की है।  मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम …

The post प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को करेंगे संबोधित appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देश के नाम संदेश देंगे। वह शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएम ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। साथ ही लोगों को जुड़ने की अपील की है।  मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।’

बता दें कि कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम मोदी अब से पहले कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। हालांकि प्रधान मंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस मुद्दे पर बोलेंगे। संभावना है कि त्योहारी सीजन के बीच उनका संबोधन देश में कोरोनो वायरस की हालत पर होगा। याद हो कि पीएम मोदी ने दो हफ्ते पहले एक ट्वीट के जरिए जन आंदोलन की शुरुआत की थी। उन्होंने मास्क पहनने, हाथ साफ करते रहने और एक-दूसरे से दो गज की दूरी बरतने के नियमों की याद दिलाई थी।

The post प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को करेंगे संबोधित appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
1473
एक साल में इतने आमिर हुए PM मोदी, खुद दी जानकारी https://hindi.bignews.co/2020/10/15/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%87%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-pm-%e0%a4%ae%e0%a5%8b/ Thu, 15 Oct 2020 10:03:40 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=1282 नई दिल्ली – हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी संपत्ति की जानकारी साझा की है। दरअसल पीएम मोदी हर साल अपनी संपत्तियों और देनदारियों की जानकारी देते है। इस बार भी उन्होंने वही किया। मोदी ने अपने बैंक खाते में कितने रुपये जमा हुए इसकी जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स …

The post एक साल में इतने आमिर हुए PM मोदी, खुद दी जानकारी appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी संपत्ति की जानकारी साझा की है। दरअसल पीएम मोदी हर साल अपनी संपत्तियों और देनदारियों की जानकारी देते है। इस बार भी उन्होंने वही किया। मोदी ने अपने बैंक खाते में कितने रुपये जमा हुए इसकी जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में पीएम मोदी की चल संपत्ति 26.26 फीसदी बढ़कर 1,39,10,260 रुपये से 1,75,63,618 रुपये हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी की चल संपत्तियों में पिछले 15 महीनों में 36.53 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 12 अक्तूबर को जारी पीएम मोदी द्वारा उनकी संपत्तियों की नवीनतम जानकारी में 30 जून तक की उनकी वित्तीय स्थिति का पता चलता है। पीएम मोदी की संपत्तियों में यह वृद्धि उनके द्वारा अपनी तनख्वाह की बचत और सावधि जमा के ब्याज के जरिए हुई है।

पीएम मोदी को मिलता है 2 लाख रुपए प्रति महीने –
प्रधानमंत्री मोदी की अचल संपत्तियों में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीएम ने गांधीनगर में 1.1 करोड़ रुपये के प्लॉट और घर को सूचीबद्ध किया है। पीएम मोदी की तनख्वाह दो लाख रुपये है। कोरोना वायरस से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को देखते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कैबिनेट सदस्यों और सांसदों के साथ अपनी तनख्वाह में 30 फीसदी की कटौती स्वीकार की है। यह अप्रैल से लागु हुआ है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री के बचत खाते की शेष राशि 4,383 रुपये के मुकाबले 30 जून को 3.38 लाख रुपये थी। उन्होंने जून के अंत में 31,450 रुपये नकद रखे। भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उनकी सावधि जमा राशि 30 जून 2020 तक बढ़कर 1,60,28,039 रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,27,81,574 रुपये थी। ये संख्या पिछले साल लोकसभा चुनावों से पहले दाखिल किए गए अपने हलफनामे से मेल खाती है, जिसमें जमा राशि में 1.27 करोड़ रुपये सहित 1.41 करोड़ रुपये की चल संपत्ति सूचीबद्ध की गई।

मोदी के पास नहीं है कोई कार –
प्रधानमंत्री की कोई देनदारियां नहीं हैं और उनके पास कार नहीं है। उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं। वह 8,43,124 रुपये के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के माध्यम से करों की बचत करते हैं और अपने जीवन बीमा के लिए 1,50,957 रुपये का प्रीमियम चुकाते हैं।

The post एक साल में इतने आमिर हुए PM मोदी, खुद दी जानकारी appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
1282
अटल सुरंग के उद्घाटन से बौखलाया चीन, ग्लोबल टाइम्स में लिखी ये बात https://hindi.bignews.co/2020/10/05/china-stunned-by-the-inauguration-of-the-atal-tunnel-this-was-written-in-the-global-times/ Mon, 05 Oct 2020 04:09:47 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=765 नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण ‘अटल सुरंग’ का शनिवार, 03 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया। यह दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग है। इस सुरंग की लंबाई 9.02 किलोमीटर है। उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इस सुरंग …

The post अटल सुरंग के उद्घाटन से बौखलाया चीन, ग्लोबल टाइम्स में लिखी ये बात appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण ‘अटल सुरंग’ का शनिवार, 03 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया। यह दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग है। इस सुरंग की लंबाई 9.02 किलोमीटर है। उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा।

अब इस सुरंग के उद्घाटन के बाद से चीन बौखलाया गया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में इसको लेकर एक खबर छपी है। ग्लोबल टाइम्स में छपे खबर में कहा गया है कि भारत को इस सुरंग का लाभ युद्ध में नहीं मिलेगा। खबर में आगे लिखा गया है कि अगर दोनों देशों के बीच में युद्ध होता है तो चीन की पीएलए इस सुरंग को आने-जाने लायक नहीं छोड़ेगी। इसलिए दोनों देशों के लिए शांतिपूर्वक मिलकर रहना बेहद जरूरी है।

चीन ने मानी ये बात –
ये बात सही है कि अटल सुरंग के खुल जाने से भारत अपनी फौज को कम समय में सीमा पर तैनात कर सकेगा। ये भी सच है कि इस सुरंग ने मनाली से लेह के बीच की दूरी को कम कर दिया है। यह सत्य है कि युद्ध को देखते हुए और रणनीतिक चैनल के रूप में इसकी उपयोगिता भारत के लिए स्पष्ट रणनीतिक महत्व रखती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शांति के समय में ये टनल भारतीय सेना के लिए बहुत मददगार होगी।

दरअसल गलवान घाटी में भारत द्वारा चीन पर जवाब देने पर चीन बौखलाया हुआ है। जिसके बाद से वह भारत के खिलाफ लगातार कुछ न कुछ बोल-लिख रहा है। हालांकि भारतीय सेना की ताकत देख चीन परेशान व डरा हुआ है। मौजूदा समय में भी दोनों तरह से माहौल बहुत ही तनावपूर्ण है।

The post अटल सुरंग के उद्घाटन से बौखलाया चीन, ग्लोबल टाइम्स में लिखी ये बात appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
765