pm modi will start corona vaccination campaign today Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/pm-modi-will-start-corona-vaccination-campaign-today/ Local News Mon, 18 Jan 2021 12:56:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png pm modi will start corona vaccination campaign today Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/pm-modi-will-start-corona-vaccination-campaign-today/ 32 32 184620393 कोरोना वैक्सीन से जुड़े 7 जरुरी सवाल-जवाब, जिन्हें सबको पता होना जरुरी https://hindi.bignews.co/2021/01/16/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a5%9c%e0%a5%87-7-%e0%a4%9c%e0%a4%b0/ Sat, 16 Jan 2021 08:57:44 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=5871 नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। कोरोना के रोकथाम के लिए आज इस अभियान को शुरू किया गया। वैक्सीनेशन के पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है। देश में कोरोना की वैक्सीन रोल आउट हो गई, लेकिन …

The post कोरोना वैक्सीन से जुड़े 7 जरुरी सवाल-जवाब, जिन्हें सबको पता होना जरुरी appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। कोरोना के रोकथाम के लिए आज इस अभियान को शुरू किया गया। वैक्सीनेशन के पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है। देश में कोरोना की वैक्सीन रोल आउट हो गई, लेकिन अब भी लोगों के मन कई सवाल चल रहे हैं।

1) क्या यह वैक्सीन सुरक्षित है ?
सुरक्षा और प्रभाव के डेटा की जांच के आधार पर मंजूरी के बाद ही नियामक निकायों द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना की वैक्सीन स्वैच्छिक है। हालांकि खुद की सुरक्षा और बीमारी के प्रसार के को सीमित करने के लिए कोरोना वैक्सीन की पूरी खुराक आवश्यक है।

2) वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए किन कागजों को जरूरत है?
टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने होंगे। इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बैंक खाते की पासबुक, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य मंत्रालय का हेल्थ आईडी कार्ड में से किसी भी डॉक्यूमेंट की सहायता से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

3) वैक्सीन लगवाने के तुरंत बाद क्या करें?
अगर आपने सेंटर पर कोरोना की वैक्सीन का डोज लिया है तो कुछ समय तक आप वहीं पर आराम करें। इस दौरान आपको कोई दिक्कत आती है तो तुरंत डॉक्टर या वहां मौजूद अधिकारी से अपनी परेशानी के बारे में बताएं।

4) वैक्सीन की कितनी डोज और कितने दिन का अंतर रहेगा?
भारत में वैक्सीन की कुल दो डोज दी जाएगी और पहली डोज के 28 दिनों के बाद दूसरी डोज लेने के लिए आपको वैक्सीनेशन केंद्र पर जाना होगा।

5) क्या वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी है?
हां, वैज्ञानिकों के अनुसार सभी को वैक्सीन की पूरी डोज लेनी चाहिए। ताकि कोरोना के खिलाफ इलाज पूरा हो और इम्यूनिटी बन सके।

6) क्या वैक्सीन का टीका आपके घर पर ही लगाया जाएगा?
सरकार ने अभी ड्राई रन में जिस नीति को अपनाया है उसके अनुसार जिलों, कस्बों, गावों में मौजूद सरकारी अस्पताल या अन्य स्थानों पर टीकाकरण के लिए केंद्र बनाया गया है। वहीं कोरोना का टीका लगाया जाएगा। फिलहाल सरकार की घर पर वैक्सीन उपलब्ध कराने की कोई योजना नहीं है।

7) यदि कोई कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि जैसी बीमारियों की दवा ले रहा है, तो क्या वो कोराना की वैक्सीन लगा सकते हैं?
हां, इनमें से एक या एक से अधिक स्वास्थ्य परिस्थितियों वाले व्यक्तियों को एक उच्च जोखिम वाली श्रेणी में माना जाता है. उन्हें कोरोना की वैक्सीन लेने की जरूरत है।

The post कोरोना वैक्सीन से जुड़े 7 जरुरी सवाल-जवाब, जिन्हें सबको पता होना जरुरी appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
5871
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू https://hindi.bignews.co/2021/01/16/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a1/ Sat, 16 Jan 2021 08:40:18 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=5868 नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। कोरोना के रोकथाम के लिए शनिवार को इस अभियान को शुरू किया गया। वैक्सीनेशन अभियान के आगाज के दौरान दिल्ली के एम्स में मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा, “आज मैं बहुत खुश …

The post भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। कोरोना के रोकथाम के लिए शनिवार को इस अभियान को शुरू किया गया। वैक्सीनेशन अभियान के आगाज के दौरान दिल्ली के एम्स में मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा, “आज मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं। हम पिछले एक साल से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 से लड़ रहे थे। ये वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में संजीवनी की तरह काम करेगी।

दिल्ली स्थित AIIMS में कोरोना की पहली वैक्सीन एक सैनिटेशन वर्कर मनीष कुमार को दी गई। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। यहां पर रणदीप गुलेरिया और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने भी टीका लगवाया। भारत में टीकाकरण के लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

पीएमओ कार्यालय ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा, जिसमें समूचे देश को शामिल किया जाएगा और जन भागीदारी के सिद्धांतों पर इसकी शुरुआत के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। बता दें कि देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत सुबह 10.30 बजे अभियान आरंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक साथ पूरे देश में 3006 जगहों पर इस अभियान की शुरुआत की।

The post भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
5868
PM मोदी आज करेंगे कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज https://hindi.bignews.co/2021/01/16/pm-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%95/ Sat, 16 Jan 2021 03:37:32 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=5852 नई दिल्ली – भारत में आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा। देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। अब भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में पहले चरण के कोविड-19 …

The post PM मोदी आज करेंगे कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – भारत में आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा। देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। अब भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे।

भारत में टीकाकरण के लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। पीएमओ कार्यालय ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा, जिसमें समूचे देश को शामिल किया जाएगा और जन भागीदारी के सिद्धांतों पर इसकी शुरुआत के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। बता दें कि देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत सुबह 10.30 बजे अभियान आरंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक साथ पूरे देश में 3006 जगहों पर इस अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। टीकाकरण के लिए सभी राज्य सरकारे भी तैयार है।

दिल्ली – दिल्ली में कुल 85 जगहों पर टीकाकरण होने वाला है। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में एलएनजेपी अस्पताल में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सफाई कर्मचारी को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा।

राजस्थान हुए मध्य प्रदेश – राजस्थान में जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी को सबसे पहले टीके की खुराक दी जाएगी, जबकि मध्य प्रदेश में एक अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और एक सहायक समेत अन्य लोग सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल होंगे।

महाराष्ट्र – यहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में एक केंद्र से टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। बीएमसी ने बताया कि मुंबई में नौ केंद्रों पर टीकाकरण होगा। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि टीकाकरण अभियान के पहले दिन शहर में 800 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की खुराक दी जाएगी।

गुजरात – अहमदाबाद और गांधीनगर के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों समेत कुछ अन्य लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी और अभियान के दौरान 16,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।

असम – यहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि 1.9 लाख स्वास्थ्यकर्मियों में से 6,500 को पहले दिन टीका लगाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश – राज्य में टीकाकरण की तैयारियां पूरी हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में 317 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 31700 लोगों को आज वैक्सीन लगाई जाएगी। लखनऊ में कुल 12 केंद्र पर टीकाकरण होगा। लखनऊ के डफरिन अस्पताल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण खत्म होते ही पहला टीका लगाया जाएगा। पहले टीके के लिए सफाईकर्मी संगीता वाल्मीकि को चुना गया है।

अफवाह पर न दे ध्यान –
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। कई तरह की गलत जानकारियां देने का प्रयास हो रहा है। दोनों वैक्सीन हमारे वैज्ञानिकों ने तैयार की हैं, उन्हें वैज्ञानिक तरीके से जांचने के बाद ही आपातकालीन उपयोग के लिए स्वीकृति दी गई है।

The post PM मोदी आज करेंगे कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
5852