police Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/police/ Local News Tue, 26 Jan 2021 05:15:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png police Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/police/ 32 32 184620393 26 जनवरी को इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, देखें लिस्ट https://hindi.bignews.co/2021/01/25/26-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b/ Mon, 25 Jan 2021 13:14:32 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=6556 नई दिल्ली – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारियों और पुरुषों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना करते हुए, गणतंत्र दिवस -2021 के अवसर पर प्रतिष्ठित पुलिस पदक से सम्मानित किया गया जायेगा। इसके लिए लिस्ट जारी की गयी है। President’s Police Medal for Distinguished Service – 1. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, …

The post 26 जनवरी को इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, देखें लिस्ट appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारियों और पुरुषों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना करते हुए, गणतंत्र दिवस -2021 के अवसर पर प्रतिष्ठित पुलिस पदक से सम्मानित किया गया जायेगा। इसके लिए लिस्ट जारी की गयी है।

President’s Police Medal for Distinguished Service –
1. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, महानिरीक्षक, डब्ल्यूएस मुख्यालय, मुंबई
2. श्री सुभाष चंदर, सहायक। कमांडेंट, एफएचक्यूआरएस, नई दिल्ली

Police Medal for Meritorious Service –
1. श्री विनोद कुमार चौरसिया, सीनियर कमांडेंट, एचपीसीएल मुंबई
2. श्रीमती शिप्रा श्रीवास्तव, सीनियर कमांडेंट, डब्ल्यूएस मुख्यालय, मुंबई
3. श्रीमती तपस्याओबराय नायर, सीनियर कमांडेंट, एफएचक्यूआरएस, नई दिल्ली
4. श्री सत्येन्द्र कुमार, उप कमांडेंट, डीएमआरसी दिल्ली
5. श्री दलबीर सिंह राणा, सहायक कमांडेंट, ग्रुप मुख्यालय, मुंबई
6. श्री हरशरण सिंह, सहायक कमांडेंट, ग्रुप मुख्यालय, चंडीगढ़
7. श्री अरुण मिश्रा, सहायक कमांडेंट, एफएचक्यूआरएस, नई दिल्ली
8. श्री सैयद तनवीर अख्तर, असिस्टेंट कमांडेंट, डीवीसी पंचनेट, झारखंड
9. श्री बसंत कुमार, सहायक कमांडेंट, एफएचक्यूआरएस, नई दिल्ली
10. श्री करण सिंह, इंस्पेक्टर/एक्सई, DAMEL नई दिल्ली
11. श्री पी के मनुलाल, Inspector/Min, एएसजी श्रीनगर, बडगाम (जम्मू और कश्मीर)
12. श्री दत्तात्रय एम कांबले, सहायक Sub-Inspector/Exe, डीपीटी कांडला, गुजरात
13. श्री शिव कुमार, सहायक Asstt. Sub-Inspector/Exe, RAPS/HWP कोटा, राजस्थान
14. श्री राजीव कुमार एस Asstt. Sub-Inspector/Exe, एएसजी त्रिवेंद्रम, केरल
15. श्री पप्पू राम यादव, Asstt. Sub-Inspector/Exe, डीएमआरसी दिल्ली
16. श्री आफताब अहमद, Asstt. Sub-Inspector/Exe, एएसजी जयपुर, राजस्थान
17. श्री डुप टीशरिंग लेप्चा, Asstt. Sub-Inspector/Exe, बीएसपी भिलाई, छत्तीसगढ़
18. श्री पुल्लालाचेरवू नारायण, Asstt. Sub-Inspector/Exe, एनएफसी हैदराबाद
19. श्री श्रीजिब कुमार पात्रा, Asstt. Sub-Inspector/Exe, Bagdogra Airport बागडोगरा एयरपोर्ट, सिलीगुड़ी
20. श्री आदिगर्ला लक्ष्मण मूर्ति, Asstt. Sub-Inspector/Exe वीएसपी विजाग (AP)
21. श्री कावले बालकृष्ण, Asstt. Sub-Inspector/Exe,आरसीएफएल मुंबई
22. श्री रणजीत सिंह ठाकुर, Asstt. Sub-Inspector/Exe,आईजीआई हवाई अड्डा, नई दिल्ली
23. श्री सुरेश चंदर, Asstt. Sub-Inspector/Exe, प्रथम रिजर्व बटालियन, बरवाहा (MP)
24. श्री माता प्रसाद, Head Constable/TM,एनएफएल पानीपत, हरियाणा

President’s Fire Service Medal for Distinguished Service –
1. श्री प्रताप सिंह रावत, Asstt. Sub-Inspector /Fire, पीपीसीएल- III बवाना, नई दिल्ली
2. श्री हरिशा श्रीनिवास, Asstt. Sub-Inspector/Fire, एसएसपी सलेम, तमिलनाडु
3. श्री हमबीर सिंह, Asstt. Sub-Inspector/Fire, VSTPP विंध्यनगर (MP)

Fire Service Medal for Meritorious Service –
1. श्री शिव प्रताप, सहायक कमांडेंट / फायर, एनएफएल बटिंडा, पंजाब
2. श्री मंजुनाथ आर, सहायक सब-इंस्पेक्टर/फायर,आरटीपीएस रायचूर,कर्नाटक

The post 26 जनवरी को इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, देखें लिस्ट appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
6556
CBI कस्टडी से गायब हुआ 45 करोड़ रुपये का सोना https://hindi.bignews.co/2020/12/12/cbi-%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%ac-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%86-45-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc/ Sat, 12 Dec 2020 06:38:55 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=4020 नई दिल्ली – तमिलनाडु से एक हड़कंप मचा देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल सीबीआई ने 103 किलोग्राम से अधिक का सोना जब्त किया गया था वो गायब हो गया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे गोल्ड की कीमत 45 करोड़ के करीब है। उसे सीबीआई की सेफ कस्टडी में रखा गया …

The post CBI कस्टडी से गायब हुआ 45 करोड़ रुपये का सोना appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – तमिलनाडु से एक हड़कंप मचा देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल सीबीआई ने 103 किलोग्राम से अधिक का सोना जब्त किया गया था वो गायब हो गया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे गोल्ड की कीमत 45 करोड़ के करीब है। उसे सीबीआई की सेफ कस्टडी में रखा गया था। इस पर अब मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सीबी-सीआईडी को मामले की जांच का आदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, साल 2012 में चेन्नई के सुराना कॉर्पोरेशन लिमिटेड के दफ्तर में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। जहां से 400.5 किलोग्राम सोना जब्त किया था। जिसमें सोने की ईंटों और ज्वैलरी शामिल थी। उसके बाद गोल्ड को सीबीआई के कस्टडी में रखा गया था। सोने को सीलकर सीबीआई की सेफ कस्टडी में रखने के बाद चेन्नई की प्रिसिंपल स्पेशल कोर्ट को सेफ और वॉल्ट्स की 72 चाबियां सौंप दी दिया था।

हालांकि, दस्तावेज में इसका कोई डेटा नहीं मिला है। सीबीआई ने बताया कि जब एसबीआई और सुराना के बीच कर्ज के मामले के निस्तारण के लिए नियुक्त किए गए और लिक्विडेटर को सौंपते वक्त इनका वजन अलग-अलग किया गया। यही कारण है कि इनके वजन में फर्क नजर आ रहा है। जांच जारी है।

The post CBI कस्टडी से गायब हुआ 45 करोड़ रुपये का सोना appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
4020
शादी से किया इनकार तो ससुराल वालों ने काट दी जीभ और नाक… https://hindi.bignews.co/2020/11/18/%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b0/ Wed, 18 Nov 2020 06:37:56 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=3066 बाड़मेर – राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरसअल शादी से इनकार करने पर ससुराल वालों ने जीभ और नाक काट दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुरे परिसर में खलबली मच गयी। यह मामला जैसलमेर जिले में साकड़ा ब्लॉक के जगीरो की ढाणा की है। पुलिस के मुताबिक, बसीर …

The post शादी से किया इनकार तो ससुराल वालों ने काट दी जीभ और नाक… appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
बाड़मेर –

राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरसअल शादी से इनकार करने पर ससुराल वालों ने जीभ और नाक काट दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुरे परिसर में खलबली मच गयी। यह मामला जैसलमेर जिले में साकड़ा ब्लॉक के जगीरो की ढाणा की है। पुलिस के मुताबिक, बसीर खान ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

बसीर ने कहा कि उसकी बहन गुड्डी की शादी करीब छह साल पहले कोजे खान के साथ हुई थी। पहले सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन, अचानक गुड्डी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल एक साल ही बीते ही थे कि कोजे खान की मौत हो गई। कोजे खान की मृत्यु के बाद गुड्डी टूट गई। वह दिन-रात उदास रहने लगी। इस बीच ससुराल वालों ने उसे ससुराल में ही किसी और के साथ शादी करने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया।

वह किसी भी सूरत में किसी और से शादी करने के लिए राजी नहीं थी, इसलिए ससुराल वालों की बात को सीधे इनकार कर दिया। इसके बाद शुरू हुआ जुल्म का दौर। अत्याचार से तंग आकर वह मायके आ गई। इसके बाद ससुराल वाले कुछ आरोपियों के साथ वहां भी आ धमके। वहां भी शादी की बात रखी। ना कहने पर 28 वर्षीय विधवा को ससुराल वालों ने पकड़कर ऐसी सजा दी कि रूह कांप जाए। बसीर ने बताया कि उन्होंने गुड्डी की नाक और जीभ काट दी और उसका दाहिना हाथ भी तोड़ दिया, बेटी को बचाने आई मां बिस्मिल्ला को भी आरोपियों ने घायल कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस हड़कत में आई। पीड़िता को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। साकड़ा थाना के स्टेशन हाउस ऑफिसर कांता सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। अब मामला दर्ज होने के बाद आरोपी जानू खान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

The post शादी से किया इनकार तो ससुराल वालों ने काट दी जीभ और नाक… appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
3066
BREAKING : मेरठ में ब्लास्ट, 2 की मौत, कई घरों की उड़ी छत https://hindi.bignews.co/2020/10/29/breaking-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%a0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4-%e0%a4%95/ Thu, 29 Oct 2020 08:10:52 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=1995 मेरठ – मेरठ के सरधना के पीर जादगान मोहल्ले में बड़ा हादसा हो गया। यहां आज सुबह-सुबह तेज धमाका हो गया। इस धमाके से कई घरों की छत उड़ गई। जबकि दो लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे के बाद पुरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों के घायल होने के भी खबर …

The post BREAKING : मेरठ में ब्लास्ट, 2 की मौत, कई घरों की उड़ी छत appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
मेरठ –

मेरठ के सरधना के पीर जादगान मोहल्ले में बड़ा हादसा हो गया। यहां आज सुबह-सुबह तेज धमाका हो गया। इस धमाके से कई घरों की छत उड़ गई। जबकि दो लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे के बाद पुरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों के घायल होने के भी खबर है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, जिस घर में धमाका हुआ, वहां पटाखे रखे गए थे।

बताया जा रहा है कि धमाका बहुत जबरदस्त था। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फ़िलहाल पुलिस ने मोहल्ले को सील कर दिया है। हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि धमाका एक पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष आसिम के घर करीब साढ़े 9 बजे हुआ। जिसमें आसिम की मौके पर मौत हो गयी, जबकि कासिम ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार घर में पटाखे रखे थे, जिसकी वजह से चलते घर में काफी मात्रा में बारूद मौजूद था।

The post BREAKING : मेरठ में ब्लास्ट, 2 की मौत, कई घरों की उड़ी छत appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
1995
निकिता मर्डर केस में तीसरी गिरफ़्तारी, आरोपी मुहैया कराया था देसी कट्टा https://hindi.bignews.co/2020/10/29/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%b0/ Thu, 29 Oct 2020 04:13:30 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=1957 फरीदाबाद – फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता मर्डर केस में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा ये तीसरी गिरफ्तारी है। आरोपी अजरु को हरियाणा के नूह जिले में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, अजरु ने ही इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसिफ को वारदात के लिए …

The post निकिता मर्डर केस में तीसरी गिरफ़्तारी, आरोपी मुहैया कराया था देसी कट्टा appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
फरीदाबाद –

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता मर्डर केस में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा ये तीसरी गिरफ्तारी है। आरोपी अजरु को हरियाणा के नूह जिले में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, अजरु ने ही इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसिफ को वारदात के लिए देशी कट्टा मुहैय्या कराया था।

पुलिस तैसीफ की निशानदेही पर अजरू को तलाश कर रही थी। इसके लिए पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की। जिसके बाद पुलिस ने नूह ज़िले से गिरफ़्तारी की गई है। याद हो कि सोमवार को फरीदाबाद जिले के एक कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकल रही निकिता नाम लड़की को गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की गई थी और जब लड़की ने उसका विरोध किया तो अपहर्णकर्ता ने उसे गोली मार दी।

पुलिस ने इससे पहले मुख्य आरोपी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान तौसीफ पुत्र जाकिर निवासी कबीर नगर, सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है। लड़की के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि हत्या करने वाला आरोपी तौसीफ नाम का लड़का उनकी लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर उससे शादी करना चाहता था। मृतक लड़की बीकॉम फाइनल ईयर मे बढ़ती थी और बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आई हुई थी। तभी उनके साथ ये हादसा हुआ।

The post निकिता मर्डर केस में तीसरी गिरफ़्तारी, आरोपी मुहैया कराया था देसी कट्टा appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
1957