pollution control board Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/pollution-control-board/ Local News Wed, 10 Feb 2021 10:00:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png pollution control board Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/pollution-control-board/ 32 32 184620393 कोक, पेप्सिको, बिसलेरी पर लगाया 72 करोड़ रुपए का जुर्माना, जानिए क्यों? https://hindi.bignews.co/2021/02/10/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b2/ Wed, 10 Feb 2021 09:49:26 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=7810 नई दिल्ली – कोक, पेप्सिको और बिसलेरी पर प्लास्टिक कचरे के डिस्पोजल और कलेक्शन की जानकारी सरकारी बॉडी को नहीं देने के मामले में भारी जुर्माना लगाया है। इन कंपनियों पर करीब 72 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना यह सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने लगाई है। दरअसल सीपीसीबी ने बिसलेरी पर 10.75 …

The post कोक, पेप्सिको, बिसलेरी पर लगाया 72 करोड़ रुपए का जुर्माना, जानिए क्यों? appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – कोक, पेप्सिको और बिसलेरी पर प्लास्टिक कचरे के डिस्पोजल और कलेक्शन की जानकारी सरकारी बॉडी को नहीं देने के मामले में भारी जुर्माना लगाया है। इन कंपनियों पर करीब 72 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना यह सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने लगाई है। दरअसल सीपीसीबी ने बिसलेरी पर 10.75 करोड़ रुपये, पेप्सिको इंडिया पर 8.7 करोड़ रुपये और कोका कोला बेवरेजेस पर 50.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि पर भी जुर्माना लगाया गया है। पतंजलि पर एक करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगी है। वहीं एक अन्य कंपनी पर 85.9 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।

प्लास्टिक कचरों के मामलों में एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पांसिबिलिटी (EPR) एक पॉलिसी पैमाना है, जिसके आधार पर प्लास्टिक का निर्माण करने वाली कंपनियों को उत्पाद के डिस्पोजल की जिम्मेदारी लेनी होती है। इस संदर्भ में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि सभी कंपनियों को 15 दिनों के भीतर ही जुर्माने की रकम का भुगतान करना होगा।

जनवरी से सितंबर 2020 तक बिसलेरी का प्लास्टिक का कचरा करीब 21 हजार 500 टन रहा है। इसलिए कंपनी पर पांच हजार रुपये प्रति टन के हिसाब से जुर्माना लगा है। वहीं पेप्सिको और कोका कोला का कचरा क्रमश: 11,194 और 4,417 टन था।

The post कोक, पेप्सिको, बिसलेरी पर लगाया 72 करोड़ रुपए का जुर्माना, जानिए क्यों? appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
7810