Reno4SE Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/reno4se/ Local News Wed, 23 Sep 2020 10:05:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png Reno4SE Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/reno4se/ 32 32 184620393 Oppo Reno 4 SE फ़ोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स https://hindi.bignews.co/2020/09/23/oppo-reno-4-se-%e0%a5%9e%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%86-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%9a%e0%a4%b0/ Wed, 23 Sep 2020 10:05:36 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=93 नई दिल्ली : Oppo ने अपना नया फोन Oppe Reno 4SE लॉन्च कर दिया। फिलहाल इससे चीन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। 5G नेटवर्क सपॉर्ट से लैस इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। …

The post Oppo Reno 4 SE फ़ोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली :

Oppo ने अपना नया फोन Oppe Reno 4SE लॉन्च कर दिया। फिलहाल इससे चीन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। 5G नेटवर्क सपॉर्ट से लैस इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करता है। Oppo Reno 4 SE का मुकाबला वनप्लस नॉर्ड से होगा. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है।

फीचर्स –
Oppo Reno 4 SE में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्युशन 1080×2400 पिक्सल है। 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दिए गए इस डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 फीसदी है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 720 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करता है।

फोटोज के लिए ओप्पो के इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो आपके फोन को सेफ्टी देता है। स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है।

कीमत –
Oppo Reno 4 SE की चीन में 8GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2499 युआन यानी करीब 27,100 रुपये है और 8 GB रैम+256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2799 रुपये यानी करीब 30,400 रुपये है। फोन सुपर फ्लैश ब्लैक, सुपर फ्लैश ब्लू और सुपर फ्लैश वाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

The post Oppo Reno 4 SE फ़ोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
93