SBI Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/sbi/ Local News Wed, 03 Feb 2021 10:00:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png SBI Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/sbi/ 32 32 184620393 SBI ग्राहकों के लिए ऑफर, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 50% तक डिस्काउंट https://hindi.bignews.co/2021/02/03/sbi-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%91%e0%a4%ab%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/ Wed, 03 Feb 2021 06:52:26 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=7175 नई दिल्ली – स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल SBI ने योनो यूजर्स के लिए YONO Super Saving Days स्कीम का एलान किया है। यह कल से यानि की 4 फरवरी से शुरू होकर 7 फरवरी तक चलेगा। इस ऑफर के तहत YONO users विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी पर 50 …

The post SBI ग्राहकों के लिए ऑफर, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 50% तक डिस्काउंट appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल SBI ने योनो यूजर्स के लिए YONO Super Saving Days स्कीम का एलान किया है। यह कल से यानि की 4 फरवरी से शुरू होकर 7 फरवरी तक चलेगा। इस ऑफर के तहत YONO users विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी पर 50 फीसद तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।

इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 50% तक डिस्काउंट –
इस ऑफर में यूजर्स को ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्निचर को लेकर अमेजन पर ऑनलाइन शॉपिंग समेत कई कैटेगरी में छूट मिलेगी। योनो के साथ जिनकी साझेदारी है उनमें बड़े नामों में Samsung, OYO, Yatra समेत कई नाम हैं। योनो सुपर सेविंग डेज में ओयो के साथ होटल बुकिंग पर 50 फीसद तक की छूट मिल सकती है। सैमसंग मोबाइल और टैबलेट पर 15 फीसद की छूट मिलेगी। यात्रा डॉट कॉम के जरिये फ्लाइट बुकिंग करने पर 10 फीसद की छूट मिलेगी।

ग्राहक पेपरफ्राई से फर्निचर खरीदने पर 7 फीसद की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा अमेजन से चुनिंदा कैटेगरी की खरीदारी पर 20 फीसद तक कैशबैक मिलेगा।

The post SBI ग्राहकों के लिए ऑफर, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 50% तक डिस्काउंट appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
7175
SBI : अब मिलेगा FD से डबल मुनाफा और मुफ्त में 50 लाख का इंश्योरेंस https://hindi.bignews.co/2021/01/25/sbi-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-fd-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a1%e0%a4%ac%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a4%be-%e0%a4%94/ Mon, 25 Jan 2021 02:57:27 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=6497 नई दिल्ली – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) हर बार की तरफ एक बार फिर नई स्कीम का ऐलान किया है। जिसके मुताबिक, SBI म्‍यूचुअल फंड ने रिटायरमेंट बेनेफिट फंड लॉन्‍च किया है। इस एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की नई स्‍कीम में निवेश मोटा मुनाफा हासिल कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फंड ऑफर …

The post SBI : अब मिलेगा FD से डबल मुनाफा और मुफ्त में 50 लाख का इंश्योरेंस appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) हर बार की तरफ एक बार फिर नई स्कीम का ऐलान किया है। जिसके मुताबिक, SBI म्‍यूचुअल फंड ने रिटायरमेंट बेनेफिट फंड लॉन्‍च किया है। इस एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की नई स्‍कीम में निवेश मोटा मुनाफा हासिल कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फंड ऑफर में 3 फरवरी तक निवेश किया जा सकता है।

एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड, एक सॉल्‍यूशन ओरिएंटेड फंड है, जो रिस्‍क प्रोफाइल में 4 योजनाएं आफर कर रही है। इस स्‍कीम में एसआईपी के जरिए निवेश करने वालो को 50 लाख रुपये तक का टर्म इंश्‍योरेंस कवर भी मिल रहा है। एसबीआई के इस नए फंड ऑफर में और भी कई तरह फायदे हैं। जैसे डिविडेंड ऑप्शन में SWP की सुविधा और तिमाही आधार पर विद्ड्रॉल की सुविधा है।

5 हजार से कर सकते है शुरुआत –
इस स्कीम का नाम एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड सॉल्‍यूशन ओरिएंटेड स्‍कीम है। इसमें 3 फरवरी तक पैसा लगाया जा सकता है। निवेशक कम से कम 5,000 रुपये के साथ शुरुआत कर सकता है। एनएफओ किसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की नई स्कीम होती है। इसके जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी शेयरों, सरकारी बॉन्ड जैसे इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने के लिए निवेशकों से पैसे जुटाती है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्युचूअल फंड्स में पैसा लगाने वालों को यहां एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। अगर आसान शब्दों में कहें तो म्युचूअल फंड्स में सालाना 10 फीसदी तक का मुनाफा आसानी से हो जाता है। जबकि, एफडी पर अभी सिर्फ 5 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है।

50 लाख रुपये का इंश्योरेंस –
SBI म्युचूअल फंड अपने ग्राहकों को 50 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस भी दे रहा है। कोई भी 3 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड के तहत रजिस्‍टर्ड निवेशक टर्म इंश्योरेंस कवर का ऑप्शन चुन सकता है। इससे किसी दुर्घटना होने की स्थिति में नॉमिनी को 50 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। एसआईपी इंश्‍योरेंस की खासियत यह है कि पहले तीन साल में बीमा कवर बढ़ेगा। बता दें कि जो लोग तीन साल से ज्‍यादा अवधि के लिए सिप के जरिये रजिस्‍टर कराएंगे, उन्‍हें मुफ्त लाइफ इंश्‍योरेंस कवर भी उपलब्‍ध कराया जाएगा।

बीच में भी निकाल सकते हैं पैसा –
रिटायरमेंट बेनिफिट फंड सॉल्‍यूशन ओरिएंटेड फंड स्कीम में भी ये सुविधा मिल रही है। निवेशक स्‍कीम में डिविडेंड विकल्‍प पर SWP सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं और अपने निवेश को तिमाही आधार पर सिस्‍टमैटिक तरीके से निकाल सकते हैं। हालांकि यह लॉक-इन अवधि के अधीन होगा. यह सुविधा निवेशक को रिटायरमेंट के बाद अपने खर्चों को पूरा करने में मदद कर सकती है।

The post SBI : अब मिलेगा FD से डबल मुनाफा और मुफ्त में 50 लाख का इंश्योरेंस appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
6497
RBI ने रद्द किया एक और बैंक का लाइसेंस, अटके कई खाताधारकों के पैसे https://hindi.bignews.co/2021/01/12/rbi-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b2/ Tue, 12 Jan 2021 12:23:17 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=5720 मुंबई – बैंक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक और सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। आरबीआई ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का बैंकिंग नियमों की अनदेखी और जमाकर्ताओं की पूंजी की सुरक्षा को देखते हुए बैंक के लाइसेंस को …

The post RBI ने रद्द किया एक और बैंक का लाइसेंस, अटके कई खाताधारकों के पैसे appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
मुंबई – बैंक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक और सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। आरबीआई ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का बैंकिंग नियमों की अनदेखी और जमाकर्ताओं की पूंजी की सुरक्षा को देखते हुए बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए आरबीआई ने बैंक के लाइसेंस को कैंसिल करने का फैसला लिया है।

केन्द्रीय बैंक ने लाइसेंस रद्द करते की पीछे वजह बताते हुए कहा कि वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, जिसके चलत वो अपने सभी मौजूदा जमाकर्ताओं का पूरा पैसा वापस नहीं कर पाएगा। जिसके चलते जमाकर्ताओं की सुरक्षा को देखते हुए आरबीआई ने सहकारी बैंक का लाइसेंस सोमवार को रद्द कर दिया। लााइसेंस रद्द किए जने क बाद बैंक की बैंकिंग परिचालन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। आरबीआई का कहना है कि बैंक की वित्तीय स्थिति ऐसी है कि वो अपने डिपॉजिटर्स को पूरा पैसा नहीं दे पाएगा।

जनकारी के मुताबिक बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दरअसल लाइसेंस कैंसिल होने के बाद यह बैंक बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत किसी भी तरह की बैंकिंग प्रक्रिया या कारोबार नहीं कर सकेगा। उसकी सभी बैंकिंग गतिविधियां पर रोक लगा दी गई है। वहीं लिक्विडेशन के बाद बैंक के जमाकर्ताओं को बैंकिंग डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत 5 लाख रुपए तक की रकम वापस की जाएगी। ऐसे में सहकारी बैंक के 99 फीसदी से अधिक जमाकर्ताओं को उनकी पूरी रकम वापस मिलेगी, वहीं 1 फीसदी जमाकर्ता ऐसे होंगे, जिनकी जमापूंजी फंस जाएगी।

The post RBI ने रद्द किया एक और बैंक का लाइसेंस, अटके कई खाताधारकों के पैसे appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
5720
Home Loan : SBI ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, होम लोन पर जबरदस्त ऑफर https://hindi.bignews.co/2021/01/08/home-loan-sbi-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/ Fri, 08 Jan 2021 10:32:34 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=5514 नई दिल्ली – देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) नए साल में घर खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। SBI ने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.30 प्रतिशत की शानदार कटौती का ऐलान किया है, एक प्रेस रिलीज जारी कर बैंक की तरफ से यह …

The post Home Loan : SBI ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, होम लोन पर जबरदस्त ऑफर appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) नए साल में घर खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। SBI ने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.30 प्रतिशत की शानदार कटौती का ऐलान किया है, एक प्रेस रिलीज जारी कर बैंक की तरफ से यह घोषणा की गई है। इसके अलावा SBI की तरफ से आने वाले समय में और भी शानदार ऑफर्स की बात कही गई है।

पिछले वर्ष कोरोना और लॉकडाउन के चलते लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदने में कम दिलचस्पी दिखाई। ऐसे में अब बैंकों की तरफ से होम लोन को लेकर नए-नए ऑफर की घोषणा की जा रही है। बैंक के मुताबिक, होम फाइनेंस सेक्टर में मार्केट लीडर होने के नाते ग्राहकों की भावनाओं को समझते हुए समय-समय पर उनके लिए राहत भरे कदम उठाता रहेगा। इसके अलावा बैंक टाइम टू टाइम होम लोन पर विभिन्न तरह के ऑफर भी लाता रहेगा।

होम लोन में 0.30 फीसदी के साथ प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसद की छूट का ऐलान किया है। अब लोन की राशि और सिबिल स्कोर के आधार पर ग्राहकों को होम लोन के ब्याज दरों (Home loan interest rates) में ज्यादा से ज्यादा छूट दी जाएगी। इसके अलावा एसबीआई उन ग्राहकों को भी बेहतर ब्याज दरों की पेशकश करेगा जिनका कर्ज भुगतान का रिकॉर्ड बढ़िया रहा है।

बैंक ने कहा कि अगर ग्राहक YONO App, homeloans.sbi, sbiloansin59minutes.com के माध्यम से आवेदन करते हैं तो उन्हें 5 बीपीएस (भवन निर्माण योजना) के तहत अतिरिक्त ब्याज की छूट मिलेगी।

The post Home Loan : SBI ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, होम लोन पर जबरदस्त ऑफर appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
5514
IDBI Bank : अब वीडियो कॉल से खुलेगा खाता, जानें कैसे https://hindi.bignews.co/2021/01/05/idbi-bank-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%96/ Tue, 05 Jan 2021 05:19:05 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=5278 नई दिल्ली – IDBI बैंक ने अब अपना नया सर्विस शुरू किया है। जिसके मुताबिक, अब बैंक में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक की शाखा जाने की जरूरत नहीं है। ये काम अब एक वीडियो कॉल से हो जायेगा। कई बैंकों ने वीडियो KYC की सुविधा भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में …

The post IDBI Bank : अब वीडियो कॉल से खुलेगा खाता, जानें कैसे appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – IDBI बैंक ने अब अपना नया सर्विस शुरू किया है। जिसके मुताबिक, अब बैंक में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक की शाखा जाने की जरूरत नहीं है। ये काम अब एक वीडियो कॉल से हो जायेगा। कई बैंकों ने वीडियो KYC की सुविधा भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में IDBI बैंक ने भी कदम बढ़ाते हुए सेविंग्स अकाउंट खोलने का ऑप्शन दिया है।

यहां आप अपना सेविंग्स अकाउंट वीडियो कॉल द्वारा ओपन कर सकते है। बैंक ने वीडियो अकाउंट ओपनिंग (VAO) की सुविधा की शुरुआत की है। इसके लिए ग्राहक को किसी तरह का फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती और न ही ब्रांच जाकर किसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। बैंक के मुताबिक VAO पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस और पेपरलेस सुविधा है।

कैसे खोलें सेविंग अकाउंट –
– सबसे पहले आपको IDBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in. पर जाना होगा।

– इसमें आपको video KYC ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसरे बाग video KYC link खुलेगा।

– बाद में नए पेज पर जाकर सारी जानकारियां भरें continue पर क्लिक करें।

– फिर अपना PAN भरकर continue पर क्लिक करें।

– आपको ई-मेल पर एक OTP मिलेगा उसे भर दें।

– अपनी निजी जानकारियां भरें।

– अकाउंट डिटेल्स भरे और continue को क्लिक करें, आपकी एप्लीकेशन पूरी हो गई।

WhatsApp पर भी पा सकते है IDBI Bank की जानकारी –
पिछले साल अक्टूबर में IDBI Bank ने WhatsApp पर अपनी बैंकिंग सुविधाएं शुरू की थीं। WhatsApp बैंकिंग में ग्राहक कई तरह की सुविधाएं जैसे बैलेंस की जानकारी, चेक बुक रिक्वेस्ट और स्टेटमेंट वगैरह हासिल कर सकते हैं। आप बैंक की ब्याज दरें जान सकते हैं, साथ ही बैंक शाखाओं और ATM की जानकारी भी WhatsApp पर मिलती है।

The post IDBI Bank : अब वीडियो कॉल से खुलेगा खाता, जानें कैसे appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
5278
ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, मौजूदा समय में ग्रोथ 0.1% रहने का अनुमान https://hindi.bignews.co/2020/12/04/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%88-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%a8/ Fri, 04 Dec 2020 06:48:45 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=3963 नई दिल्ली – आज भारतीय रिजर्व बैंक पॉलिसी दरों को लेकर अपना फैसला सुनाया है। जिसके मुताबिक, मुख्य पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा समय में देश में रेपो रेट 4 प्रतिशत है जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) की दर 4.25 प्रतिशत है। इसके अलावै …

The post ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, मौजूदा समय में ग्रोथ 0.1% रहने का अनुमान appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – आज भारतीय रिजर्व बैंक पॉलिसी दरों को लेकर अपना फैसला सुनाया है। जिसके मुताबिक, मुख्य पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा समय में देश में रेपो रेट 4 प्रतिशत है जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) की दर 4.25 प्रतिशत है। इसके अलावै CRR 3 प्रतिशत और SLR की दर 18 प्रतिशत है।

अर्थव्यवस्था में ग्रोथ को लेकर क्या कहा रिजर्व बैंक के गवर्नर ने –
– रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने अर्थव्यवस्था में ग्रोथ की उम्मीद भी जताई है।

– कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 की चालू तीसरी तिमाही के दौरान देश में आर्थिक विकास की दर निगेटिव से उठकर पॉजिटिव श्रेणी में आ सकती है।

– तीसरी तिमाही में रिजर्व बैंक ने विकास की दर 0.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

– चौथी तिमाही में विकास की दर 0.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में विकास की दर निगेटिव 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

– रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक चालू तिमाही के दौरान देश में उपभोक्ता महंगाई दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है और चौथी तिमाही के दौरान महंगाई दर 5.8 प्रतिशत अनुमानित है।

– रिजर्व बैंक सुनिश्चित करेगा कि अर्थव्यवस्था में पर्याप्त नकदी उपलब्ध हो, जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाएंगे। रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के दौरान ही अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत दिखना शुरू हो गए थे।

The post ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, मौजूदा समय में ग्रोथ 0.1% रहने का अनुमान appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
3963
Bank Holidays : दिसंबर महीने में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट https://hindi.bignews.co/2020/11/30/bank-holidays-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-11-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a5%88/ Mon, 30 Nov 2020 11:22:00 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=3809 नई दिल्ली – दिसंबर महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए यदि आपको कोई जरूरी काम हैं तो इन्हें समय रहते पहले ही कर लेना चाहिए। साल के आखिरी महीने दिसंबर में कुल 14 दिन का अवकाश रहेगा, ऐसे में कई बैंक ग्राहकों के काम प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि 14 दिन का अवकाश …

The post Bank Holidays : दिसंबर महीने में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – दिसंबर महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए यदि आपको कोई जरूरी काम हैं तो इन्हें समय रहते पहले ही कर लेना चाहिए। साल के आखिरी महीने दिसंबर में कुल 14 दिन का अवकाश रहेगा, ऐसे में कई बैंक ग्राहकों के काम प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि 14 दिन का अवकाश देश के सभी बैंकों में नहीं रहेगा। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहेगा। कुछ राज्यों में स्थानीय पर्व के आधार पर बैंकों में अवकाश घोषित किए गए हैं।

देखें छुट्टियों की लिस्ट –
3 दिसंबर – 3 दिसंबर को कनकदास जयंती और फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।

6 दिसंबर – 6 तारीख को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

12-13 दिसंबर – 12 दिसंबर को दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 13 तारीख को रविवार होने के कारण साप्तहिक अवकाश रहेगा।

17-20 दिसंबर – गोवा में 17 दिसंबर को लॉसोन्ग पर्व, 18 दिसंबर को डेथ एनिवर्सरी यू सो सो थम और 19 को गोवा लिबरेशन डे की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 20 तारीख को रविवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

24-27 दिसंबर – दिसंबर में दो दिन क्रिसमस का भी अवकाश रहेगा। 24 दिसंबर और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। साथ ही 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा और 27 दिसंबर को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

30-31 दिसंबर – 30 दिसंबर को यु कीअंग नांगबाह और 31 दिसंबर को इयर्स ईव होने के कारण भी कुछ राज्यों में छुट्टी रहेगी।

The post Bank Holidays : दिसंबर महीने में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
3809
दिसंबर में बदल जाएंगे Money Transfer के नियम https://hindi.bignews.co/2020/11/21/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-money-transfer-%e0%a4%95%e0%a5%87/ Sat, 21 Nov 2020 04:48:59 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=3280 नई दिल्ली – दिसंबर महीने में बैंक पैसों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। इस नए नियम के तहत अब आप 24 घंटे और 365 दिन रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट को 24x7x365 उपलब्ध करने …

The post दिसंबर में बदल जाएंगे Money Transfer के नियम appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

दिसंबर महीने में बैंक पैसों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। इस नए नियम के तहत अब आप 24 घंटे और 365 दिन रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट को 24x7x365 उपलब्ध करने का फैसला किया है। अब RTGS के माध्यम से चौबीसों घंटे मनी ट्रांसफर कर सकेंगे।

मौजूदा समय में RTGS सिस्टम महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होता है। पिछले साल दिसंबर में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सिस्टम को 24×7 मोड में लागू किया गया था। भारत के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्रों को विकसित करने और घरेलू, कॉरपोरेट संस्थानों को बड़े स्तर पर ऑनलाइन भुगतान की फ्लैक्सिबिटी उपलब्ध कराने हेतू यह फैसला लिया जा रहा है।

RTGS के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। यह बड़े ट्रांजेक्शंस में काम आता है। RTGS के जरिए 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है। इसे ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे भी बड़ी बात यह है कि ट्रांसफर करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होता है।

The post दिसंबर में बदल जाएंगे Money Transfer के नियम appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
3280
बिना किसी गारंटी के आसानी से पाए 10000 रुपए के लोन https://hindi.bignews.co/2020/11/19/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80/ Thu, 19 Nov 2020 05:57:56 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=3121 नई दिल्ली – लोन जरूरतमंदों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत एक साल के लिए 10,000 रुपये का ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराया जा रहा है। यह योजना 20.97 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज का हिस्सा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना के लिए 27.33 लाख से …

The post बिना किसी गारंटी के आसानी से पाए 10000 रुपए के लोन appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

लोन जरूरतमंदों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत एक साल के लिए 10,000 रुपये का ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराया जा रहा है। यह योजना 20.97 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज का हिस्सा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना के लिए 27.33 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं।

ये योजना खास कर के ठेले, खोमचे वालों के लिये शुरू की गई है। हालांकि हर जरूरतमंद इसके लिए आवेदन कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 27,33,497 आवेदनों में से 14.34 लाख आवेदनों को अबतक मंजूरी दी गई है। इसमें से 7.88 लाख कर्ज अबतक वितरित किए गए हैं। आवास एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा ट्वीट पर जानकारी दी गयी है कि ‘पीएम स्व निधि योजना आगे बढ़ रही है। इसके तहत 27 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त किए गए 14 लाख से अधिक आवेदनों को अबतक मंजूरी दी गई है। इसमें से करीब 8 लाख कर्ज अब तक वितरित किए गए हैं।’

बता दें कि कोरोना संकट की मार से जूझ रहे रेहड़ी, पटरी लगाने वाले छोटे कारोबारियों को मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत 10,000 रुपये तक के लोन का तोहफा दिया है। पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप के जरिये स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी कागजी कार्रवाई के माइक्रो-क्रेडिट सुविधाओं के जरिये आसानी से लोन दिया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लिए वर्किंग कैपिटल लोन को एक साल में मासिक किस्‍तों में चुकाया जाना है। लोन को समय से चुकाने पर हर साल 7 फीसदी की दर से ब्याज सब्सिडी मिलेगी। ये सब्सिडी सीधे लोन लेने वाले के खाते में जाएगी।

The post बिना किसी गारंटी के आसानी से पाए 10000 रुपए के लोन appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
3121
इस सरकारी बैंक ने भी सस्ता किया Home Loan https://hindi.bignews.co/2020/11/19/%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be/ Thu, 19 Nov 2020 05:14:39 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=3109 नई दिल्ली – दूसरे सरकारी बैंक के बाद यूको बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। अब होम लोन की ब्याज दरें 6.90 प्रतिशत से शुरू होंगी। रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कमी के बाद यह फैयदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। बैंक ने एक …

The post इस सरकारी बैंक ने भी सस्ता किया Home Loan appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

दूसरे सरकारी बैंक के बाद यूको बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। अब होम लोन की ब्याज दरें 6.90 प्रतिशत से शुरू होंगी। रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कमी के बाद यह फैयदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। बैंक ने एक बयान में कहा कि हमने रेपो दर आधारित ऋण ब्याज दर यूको फ्लोट को 7.30 प्रतिशत की जगह 6.90 प्रतिशत कर दिया है।

इससे लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण और अन्य खुदरा ऋण सस्ते हो जाएंगे। बैंक को अक्तूबर और नवंबर के त्योहारी सीजन में खुदरा और एमएसएमई क्षेत्रों के लिए 3,000 करोड़ रुपये के ऋण लक्ष्य को पूरा करने का भरोसा है। अभी तक लगभग 1,900 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके थे।

इससे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो दर से जुड़ी कर्ज की ब्याज दर (आरएलएलआर) 0.15 प्रतिशत कम कर दी। यह अब 6.90 प्रतिशत रह गई है। बता दें कि नई दरें सात नवंबर से प्रभावी हो गईं हैं। इससे होम लोन समेत सभी तरह के कर्ज सस्ते हो गए हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा भी एक नवंबर से अपने आरएलएलआर में 0.15 प्रतिशत की कटौती कर 6.85 प्रतिशत कर चुका है।

The post इस सरकारी बैंक ने भी सस्ता किया Home Loan appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
3109