ticket Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/ticket/ Local News Wed, 13 Jan 2021 08:56:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png ticket Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/ticket/ 32 32 184620393 ‘पुरुष नेता के संपर्क में हो महिला नेता तब ही मिलता है टिकट’ https://hindi.bignews.co/2021/01/13/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%b7-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/ Wed, 13 Jan 2021 06:23:45 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=5765 नई दिल्ली – हैदराबाद के मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित एक वेबिनार में डिजिटल माध्यम से राष्ट्रीय महिला आयेाग की अध्यक्ष रेखा ने बड़ी बात कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा निर्णय लेने वाले निकायों में महिलाओं की उपस्थिति पर बल देते हुए कहा कि राजनीतिक दल उन्हें केवल …

The post ‘पुरुष नेता के संपर्क में हो महिला नेता तब ही मिलता है टिकट’ appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – हैदराबाद के मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित एक वेबिनार में डिजिटल माध्यम से राष्ट्रीय महिला आयेाग की अध्यक्ष रेखा ने बड़ी बात कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा निर्णय लेने वाले निकायों में महिलाओं की उपस्थिति पर बल देते हुए कहा कि राजनीतिक दल उन्हें केवल तभी टिकट देते हैं जब उनका पुरुष नेता से ‘संपर्क’ हो।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को निर्णय लेने वाले निकायों, संसद और विधानमंडलों में होना चाहिए। रेखा शर्मा ने मंत्रालयों में महिला संख्या पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ‘हां, ऐसी महिलाएं हैं जो अच्छे मंत्रालयों मे हैं लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है।’ शर्मा ने चुनाव टिकट बंटवारे में राजनितिक दलों द्वारा महिलाओं पर भरोसा न करने पर भी दुःख जताया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल महिलाओं को टिकट देना नहीं चाहते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि वे चुनाव हार जाएंगी। उन्होंने कहा वे ऐसे व्यक्ति को टिकट दे सकते हैं जिनकी समाज में अच्छी छवि नहीं है, ऐसा व्यक्ति जिसके खिलाफ आरोप हैं, लेकिन वे (राजनीतिक दल) महिला को टिकट नहीं देंगे।

शर्मा ने कहा कि अगर कोई महिला टिकट पा जाती है तो भी उसका राजनीति में मौजूद किसी व्यक्ति से संपर्क जरूरी होता है जिससे चेहरा तो उसका हो लेकिन उसकी ओर से काम कोई अन्य करे।

The post ‘पुरुष नेता के संपर्क में हो महिला नेता तब ही मिलता है टिकट’ appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
5765
Good News : अब आप अमेजन से बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट, जानें कैसे ? https://hindi.bignews.co/2020/10/13/good-news-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%86%e0%a4%aa-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82/ Tue, 13 Oct 2020 13:38:36 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=1198 नई दिल्ली – अमेजन इंडिया पर शॉपिंग के साथ अब आप कंफर्म ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं। अमेजन इंडिया ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अमेजन यूजर्स कन्फर्म ट्रेन टिकट पा सकेंगे। ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा अमेजन की मोबाइल वेबसाइट और …

The post Good News : अब आप अमेजन से बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट, जानें कैसे ? appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

अमेजन इंडिया पर शॉपिंग के साथ अब आप कंफर्म ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं। अमेजन इंडिया ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अमेजन यूजर्स कन्फर्म ट्रेन टिकट पा सकेंगे। ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा अमेजन की मोबाइल वेबसाइट और एंड्रॉयड एप पर उपलब्ध है। इसकी खास बात ये है कि ग्राहकों को नो एडिशन सर्विस चार्जस और कैश बैक सहित कई सुविधाएं दी जा रही हैं।

अमेजन अपनी बेवसाइट पर टिकट रिजर्वेशन कराने पर पहली ट्रेन टिकट बुकिंग पर 10 फीसदी कैशबैक देगी जो कि 100 रुपए तक है। वहीं, प्राइम मेंबर्स को 12 फीसदी कैशबैक मिलेगा। कैशबैक ऑफर सीमित अवधि के लिए मान्य है। नए फीचर के तहत शुरुआती अवधि के लिए कंपनी ने सर्विस व पेमेंट गेटवे ट्रांजेक्शन चार्जेस से छूट दी है। बता दें कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा।

ऐसे बुक करें टिकट –

  • ग्राहक इस सुविधा का लाभ अमेजन एप के नए वर्जन पर उठा सकते हैं। वहीं अगर आप मोबाइल से बुकिंग कर रहे हैं, तो आपको ट्रेन टिकट खोलने के लिए – क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।
  • सबसे पहले आप Amazon.in पर जाएं और वहां ट्रेन टिकट (Train Tickets) के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपनी ट्रेन का चुनाव करें।
  • ट्रेन का चुनाव करने के बाद पेमेंट सेक्शन पेज पर क्लिक करें और सही ऑफर का चुनाव करें।
  • यहां अपनी ट्रेन यात्रा की जानकारी भरें और फिर पेमेंट करें।
  • पेमेंट करने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी।

The post Good News : अब आप अमेजन से बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट, जानें कैसे ? appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
1198