trs vs bjp Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/trs-vs-bjp/ Local News Tue, 08 Dec 2020 05:03:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png trs vs bjp Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/trs-vs-bjp/ 32 32 184620393 हैदराबाद निगम चुनाव: 4 चार से 48 पर पहुंची भाजपा, दिखाया अपना दम https://hindi.bignews.co/2020/12/05/%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-4-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8/ Sat, 05 Dec 2020 03:31:55 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=3990 हैदराबाद – हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में टीआरएस भले 55 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी हो लेकिन, सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हुआ। पिछली बार चार सीटें जीतने वाली भाजपा को 48 सीटें मिली हैं। वहीं, 2016 चुनाव में टीआरएस ने 99 सीटें जीती थीं जबकि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें …

The post हैदराबाद निगम चुनाव: 4 चार से 48 पर पहुंची भाजपा, दिखाया अपना दम appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
हैदराबाद – हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में टीआरएस भले 55 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी हो लेकिन, सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हुआ। पिछली बार चार सीटें जीतने वाली भाजपा को 48 सीटें मिली हैं। वहीं, 2016 चुनाव में टीआरएस ने 99 सीटें जीती थीं जबकि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिली थीं।

इस चुनाव के रोमांच लोकसभा चुनाव से कम नहीं था। भाजपा के दिग्गज नेता प्रचार करने यहां पहुंचे थे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज यहां प्रचार करने पहुंचे थे। असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में भाजपा ने उनकी पार्टी एआईएमआईएम को तीसरे नंबर पंहुचा दिया। यह चुनाव इसलिए भी अहम था, क्योंकि नगर निगम हैदराबाद, रंगारेड्डी और संगारेड्डी सहित चार जिलों में फैला है। इसमें 24 विधानसभा और तेलंगाना की पांच लोकसभा सीटें भी आती हैं।

कांग्रेस को मिली केवल 2 सीटें –
कांग्रेस को इस चुनाव में सिर्फ दो सीटें मिलीं हैं। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी आलाकमान से नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए कहा है।

जीत के बाद अमित शाह ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता को आभार। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की राजनीति पर भरोसा जताया। भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई।

The post हैदराबाद निगम चुनाव: 4 चार से 48 पर पहुंची भाजपा, दिखाया अपना दम appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
3990
TRS और ओवैसी के गढ़ में BJP सबसे आगे, 88 सीटों की बढ़त https://hindi.bignews.co/2020/12/04/trs-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%93%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-bjp-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%86/ Fri, 04 Dec 2020 06:28:44 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=3960 हैदराबाद – ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव यानी GHMC की मतगणना शुरू हो गई है। TRS और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का किला माने जाने वाले तेलंगाना के हैदराबाद में को बीजेपी भेदती दिख रही है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव की 150 सीटों पर मतगणना जारी है और बीजेपी शुरुआती रुझानों से ही …

The post TRS और ओवैसी के गढ़ में BJP सबसे आगे, 88 सीटों की बढ़त appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
हैदराबाद –

ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव यानी GHMC की मतगणना शुरू हो गई है। TRS और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का किला माने जाने वाले तेलंगाना के हैदराबाद में को बीजेपी भेदती दिख रही है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव की 150 सीटों पर मतगणना जारी है और बीजेपी शुरुआती रुझानों से ही बंपर बढ़त बना चुकी है। बीजेपी 88 सीटों पर लगातार आगे चल रही है। वहीं सत्तारूढ़ टीआरएस 34 सीटों पर आगे चल रही है।

हैदराबाद में दूसरे नंबर पर काबिज रही ओवैसी की पार्टी फिलहाल 17 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। बीजेपी ने जिस तरह यहां चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी उसका फायदा होता दिख रहा है। कहा जा रहा है कि योगी का भाग्यनगर वाला भाषण बीजेपी का भाग्य चमका सकता है। इस चुनाव के लिए सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था लेकिन 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया है।

The post TRS और ओवैसी के गढ़ में BJP सबसे आगे, 88 सीटों की बढ़त appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
3960