UMANG Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/umang/ Local News Fri, 25 Dec 2020 07:16:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png UMANG Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/umang/ 32 32 184620393 हर किसी के फ़ोन में होने चाहिए ये 5 सरकारी एप्स, होंगे जबरदस्त फायदे https://hindi.bignews.co/2020/12/24/%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a5%9e%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b9/ Thu, 24 Dec 2020 09:49:53 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=4697 नई दिल्ली – दुनिया में ज्यातादर लोग गूगल प्ले-स्टोर का इस्तेमाल करते है। यहां आपको करोड़ों एप मिल जायेंगे। हालांकि एप डाउनलोड करते वक़्त फ्रॉड एप से बचे। हालांकि भारत सरकार के भी कई आधिकारिक एप्स हैं जो आपके लिए बहुत जरूरी और बहुत काम के हैं। अगर ये एप आपके पास नहीं है तो …

The post हर किसी के फ़ोन में होने चाहिए ये 5 सरकारी एप्स, होंगे जबरदस्त फायदे appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – दुनिया में ज्यातादर लोग गूगल प्ले-स्टोर का इस्तेमाल करते है। यहां आपको करोड़ों एप मिल जायेंगे। हालांकि एप डाउनलोड करते वक़्त फ्रॉड एप से बचे। हालांकि भारत सरकार के भी कई आधिकारिक एप्स हैं जो आपके लिए बहुत जरूरी और बहुत काम के हैं। अगर ये एप आपके पास नहीं है तो फ़ौरन इन एपों को डाउनलोड करे।

DigiLocker – डिजिलॉकर एप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर मौजूद है। इस एप की साइज 7.2 एमबी है। लोग इस एप में जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। इसमें आप अपने कॉलेज के सर्टिफिकेट भी सेव करके रख सकते हैं। इससे लोगों को हमेशा अपने साथ दस्तावेजों की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

UMANG – यूजर्स इस एप के जरिए सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स को इस एप में एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट आदि सेवाएं मिलेंगी।

Himaat Plus – सरकार ने इस एप को खास महिलाओं की सुरक्षा के लिए पेश किया है। इस एप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले दिल्ली पुलिस की आधिकारिक साइट पर जाकर अपने-आप को रजिस्टर करना होगा। इसकी खूबी यह है कि अगर यूजर इस एप से मुश्किल परिस्थिति में अलर्ट भेजता है, तो यह जानकारी सीधा दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम तक पहुंच जाती है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस को इस अलर्ट में यूजर की लोकेशन और ऑडियो जैसी जानकारी भी मिल जाती है।

M Aadhaar – लोगों के लिए यूआईडीएआई का एम-आधार एप बहुत काम का है, क्योंकि लोगों को इसमें कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। लोग इस एप में आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। साथ ही लोग अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को भी सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं, इस एप का साइज 45 एमबी है। जरूरत पड़ने पर आप इस एप के जरिए भी आधार कार्ड दिखा सकते हैं।

mPARIWAHAN – इससे यूजर्स ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बना सकते हैं। इस पर मौजूद डिजिटल कॉपी को कानूनी मान्यता है, लेकिन ध्यान रहे अगर ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है तो डीएल या आरसी में से किसी एक की हार्ड कॉपी का साथ में होना जरूरी है। एप से सेकंड हैंड गाड़ी की डिटेल्स भी जांची जा सकती है

My Gov – सरकार का यह एप बेहद खास है, क्योंकि लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकेंगे। वहीं, यह एप गूगल प्ले और एप स्टोर पर उपलब्ध है। अगर आपके पास किसी योजना को लेकर कोई सुझाव या आइडिया है तो आप सरकार को दे सकते हैं।

The post हर किसी के फ़ोन में होने चाहिए ये 5 सरकारी एप्स, होंगे जबरदस्त फायदे appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
4697