vehicles run without petrol and diesel Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/vehicles-run-without-petrol-and-diesel/ Local News Wed, 23 Dec 2020 09:03:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png vehicles run without petrol and diesel Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/vehicles-run-without-petrol-and-diesel/ 32 32 184620393 भारत : यहां बिना पेट्रोल-डीजल के चलती है गाड़ियां https://hindi.bignews.co/2020/12/23/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%af%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%a1%e0%a5%80/ Wed, 23 Dec 2020 02:45:30 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=4604 नई दिल्ली – हमारे देश यानि की भारत में एक ऐसी जगह है जहां बिना पेट्रोल और डीजल के गाड़ियां चलती हैं। सुनकर आपको जरूर आश्चर्य लगा होगा लेकिन, यह सच है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक ऐसे पहाड़ी इलाके की खोज की गई है जहां बिना पेट्रोल और डीजल के गाड़ियां चलती …

The post भारत : यहां बिना पेट्रोल-डीजल के चलती है गाड़ियां appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली – हमारे देश यानि की भारत में एक ऐसी जगह है जहां बिना पेट्रोल और डीजल के गाड़ियां चलती हैं। सुनकर आपको जरूर आश्चर्य लगा होगा लेकिन, यह सच है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक ऐसे पहाड़ी इलाके की खोज की गई है जहां बिना पेट्रोल और डीजल के गाड़ियां चलती हैं। ये जगह कहीं और नहीं बल्कि लद्दाख के लेह क्षेत्र का है। यह जगह रहस्यमय जगह के नाम से भी जाना जाता है।

माना जाता है कि इस क्षेत्र में गाड़ियां अपने आप चलती हैं। यानि की यदि कोई अपनी गाड़ी इस जगह खड़ी कर देता है तो उसे अपनी गाड़ी नहीं मिलती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस पहाड़ी इलाके में चुंबकीय शक्ति है जो गाड़ियों को अपनी ओर खींचती है। इसे मैग्नेटिक हील के नाम से भी जाना जाता है। इस पहाड़ी पर चुंबकीय शक्ति इतना ज्यादा है कि हवा में उड़ने वाले जहाज भी इस ओर खींचे चले आते हैं।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस क्षेत्र से गुजरते वक्त हवाई जहाज में तेज झटके भी महसूस किए गए हैं। इसी वजह से उन्हें इस क्षेत्र से गुज़रते समय अपने जहाज की रफ्तार को बढ़ाना पड़ता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पहाड़ी पर आते ही ग्रेविटेशनल फ़ोर्स का नियम भी काम नहीं करता है। इस नियम के अनुसार, अगर हम किसी भी चीज़ को पहाड़ी से नीचे की ओर धकेलते हैं तो वह नीचे की ओर जाता है लेकिन यहां इस नियम का पालन नहीं होता है।

The post भारत : यहां बिना पेट्रोल-डीजल के चलती है गाड़ियां appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
4604