What did the Australian media say on the defeat Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/what-did-the-australian-media-say-on-the-defeat/ Local News Wed, 20 Jan 2021 09:51:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png What did the Australian media say on the defeat Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/what-did-the-australian-media-say-on-the-defeat/ 32 32 184620393 IND vs AUS : हार पर क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने? भारतीय टीम की हो रही जमकर तारीफ https://hindi.bignews.co/2021/01/20/ind-vs-aus-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%91%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2/ Wed, 20 Jan 2021 03:25:46 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=6107 गाबा – भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिया है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत हो गया है। पुजारा, ऋषभ …

The post IND vs AUS : हार पर क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने? भारतीय टीम की हो रही जमकर तारीफ appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
गाबा – भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिया है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत हो गया है। पुजारा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल की यादगार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट जीतकर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

इस जीत से उन लोगों के मुँह में ताला लग गए जो कह रहे थे कि भारत इस बार जीत नहीं पाएगी। बहुत सारे खिलाड़ी चोटिल थे और विराट कोहली पैटर्निटी लीव पर होने की वजह से टीम में नहीं थे। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने तो भारत की हार की भविष्यवाणी कर दी थी, लेकिन भारतीय टीम ने सभी की भविष्यवाणी झूठी कर दी।

इस हार पर क्या कह रही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया –
शुरुआत में जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मान रहा था कि भारत का जीतना मुश्किल है, भारत की जीत के बाद उसने यू-टर्न ले लिया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टेस्ट सीरीज में भारत की शानदार जीत की तारीफ करते हुए इसे ‘सबसे बेहतरीन वापसी के साथ मिली जीत’ में से एक करार दिया। एडीलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीती।

सिडनी मार्निंग हेराल्ड – सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन पर सिडनी टेस्ट के दौरान छींटाकशी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को आड़े हाथों लिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम से कहा था- ‘ब्रिस्बेन में देख लेंगे।’ दरअसल, भारतीय बल्लेबाजों के सामने उनके बॉलर्स अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे थे, जो उन्होंने ऐसा कहां, क्योंकि ब्रिस्बेन के गाबा पर ऑस्ट्रेलिया पिछले 32 सालों से नहीं हारी थी। यहां पर कोई एशियाई टीम कभी नहीं जीती, लेकिन इस बार भारत की जीत के साथ ही टिम पेन का घमंड चकनाचूर हो गया।

फॉक्सस्पोर्ट – ‘अगर आप सदमे में हैं तो घबराइए नहीं, आप अकेले नहीं हैं। भारत ने हाल ही में बार्डर गावसकर ट्रॉफी जीत ली है। टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक।’ टेस्ट क्रिकेट में बेहद शर्मनाक स्थिति से एकाएक निकलकर अपनी ताकत दिखाने पर आज तो जश्न मनाना ही चाहिए, आने वाले दिनों में भी जश्न मनाए जाते रहेंगे।

ओपिनियन – ‘दरारें तो पहले से ही थीं, ऑस्ट्रेलिया की करारी हार ने हकीकत से रूबरू करा दिया है।’

द ऑस्ट्रेलियन – भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया। इसने कहा, ‘सिताराहीन, संघर्षरत और चोटिल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम का मानमर्दन किया।’

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू – ‘इंडियन समर। गाबा में जीत का सिलसिला टूटा। भारत ने विषमताओं को धता बताते हुए गाबा पर शानदार जीत दर्ज की।’

The post IND vs AUS : हार पर क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने? भारतीय टीम की हो रही जमकर तारीफ appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
6107